CBSE 10th 12th Results 2022 : आने वाला है रिजल्ट, यहां चेक करें एक-एक अपडेट्स

10वीं-12वीं के 35 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। कक्षा 10 में करीब 21 लाख, वहीं कक्षा 12 में 14 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। परीक्षा में पास होने के लिए मिनिमम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2022 12:17 PM IST

करियर डेस्क :  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक 10वीं का रिजल्ट इसी महीने के आखिरी-आखिरी तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। जबकि जुलाई के दूसरे हफ्ते में 12वीं के नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है। टर्म-2 का परिणाम आने के बाद स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

ओवरऑल परफॉर्मेंस बेस्ड होगा रिजल्ट
सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट 2022 में टर्म 1 और 2 एग्जाम का ओवरऑल परफॉर्मेंस शामिल रहेगा। स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट्स  cbse.gov.in, cbseresults.nic.in के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in की मदद से भी स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।  टर्म 1 रिजल्ट के दौरान की बात करें तो, तब बोर्ड ने सभी स्कूलों को रिजल्ट शीट भेजा था। इसके बाद छात्रों ने अपने-अपने स्कूल से अपनी मार्कशीट कलेक्ट की थी।

35 लाख से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि इस बार CBSE 10वीं, 12वीं टर्म-2 के एग्जाम 26 अप्रैल से 15 जून के बीच आयोजित की गई थी। इस साल 35 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं में 21 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए जबकि 14 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है। दोनों ही कक्षाओं के छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। 

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

इसे भी पढ़ें
JEE Main 2022 Admit Card : तीन दिन बाद एग्जाम, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड

क्या है 'ऑल इंडिया ऑल क्लास' जिसके तहत अग्निवीरों की थलसेना में होगी भर्ती, माना जा रहा बड़ा डिफेंस रिफॉर्म


 

Share this article
click me!