
करियर डेस्क : CBSE ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 14 लाख 54 हजार 370 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 92.71 प्रतिशत पास हुए हैं। 94.54 प्रतिशत लड़कियां और 91.25 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। 33 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनके 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स आए हैं। 12वीं का फाइनल रिजल्ट टर्म-1 की परीक्षा का 30 प्रतिशत और टर्म-2 परीक्षा के 70 प्रतिशत वेटेज से बना है। कई छात्र-छात्राएं ऐसे भी हैं जो अपने नंबर से खुश नहीं हैं। ऐसे छात्र को चिंता करने की जरुरत नहीं है। वे कंपार्टमेंट की परीक्षा में शामिल होकर अपना स्कोर सुधार सकते हैं।
CBSE 12th Compartment Exam Date
बता दें कि 12वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ ही सीबीएसई ने कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख का ऐलान भी कर दिया है। जो छात्र अपने मार्क्स से खुश नहीं है। वे इसमें सुधार के लिए किसी एक सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा 23 अगस्त, 2022 से आयोजित की जाएगी। कंपार्टमेंट एग्जाम सिर्फ टर्म-2 के सेलेबल पर ही आधारित होगा।
ऐसे छात्रों का रिजल्ट भी जारी
टर्म-1 या टर्म-2 के एग्जाम के दौरान कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स
क्वारंटाइन या कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र
नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने वाले छात्र
इंटरनेशनल ओलंपियाड़ में शामिल होने वाले स्टूडेंट
इस साल सीबीएसई की परीक्षा में 28 करोड़ खर्च
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि इस बार बोर्ड की परीक्षा कराने में करीब 28 करोड़ का खर्च आया है। दरअसल, कोरोना के चलते इस बार दो टर्म में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। जिसमें 11 करोड़ का इन्फ्रारेड थर्मामीटर खरीदा गया। वहीं हैंड सैनेटाइजर, साबुन, मास्क और डस्टबिन पर 10.36 करोड़ रुपए का खर्च आया। छात्रों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए 6.5 करोड़ रुपए खर्च हुए।
इसे भी पढ़ें
CBSE 12th Result 2022 Declared Live : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास
CBSE 12th Result 2022 : इस बार नहीं जारी होगी टॉपर्स लिस्ट, यहां जानें कैसे तैयार हुआ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi