CBSE board results 2020: इस दिन आएगा CBSE 10-12वीं का रिजल्ट, खुलेगा 30 लाख बच्चों के भविष्य का पिटारा

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education, CBSE) के 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का लाखों स्टूडेंट्स को इंतजार है। पिछले दिनों 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर एक नोटिस वायरल हुआ था, जिसे सीबीएसई ने खारिज कर दिया था।

करियर डेस्क.  CBSE Board 10th 12th Results 2020 Date: तमाम राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं (State Board Exams) के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education, CBSE) के 10वीं, 12वीं के रिजल्ट का लाखों स्टूडेंट्स को इंतजार है। पिछले दिनों 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर एक नोटिस वायरल हुआ था, जिसे सीबीएसई ने खारिज कर दिया था।

सीबीएसई किसी भी दिन रिजल्ट जारी कर सकता है लेकिन जब तक बोर्ड की ओर से कोई घोषणा नहीं होती तब तक ये कहना मुश्किल है कब रिजल्ट आएगा। सही जानकारी पाने के लिए बेहतर है कि सीबीएसई की वेबसाइट को विज़िट करते रहें।

Latest Videos

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहले सुप्रीम कोर्ट को बताया था, कक्षा 10 और 12 का परिणाम 15 जुलाई तक जारी करेगा। नई तारीख अभी तय नहीं की गई है। इस मुताबिक रिजल्ट 15 को ही जारी होने की उम्मीद है।

 

 

ऑनलाइन मार्कशीट

इस बार एग्जाम में 30 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। परिणाम की अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर उपलब्ध होगी। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE डिजीलॉकर और UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर मार्कशीट प्रदान करेगा।

पेंडिंग पेपर्स

बोर्ड कक्षा 10 की पेंडिग परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। 12वीं के छात्रों को नंबर बढ़ाने का मौका दिए जाने के तौर पर पेंडिंग पेपर्स में बैठने की इजाजत दी जाएगी। हालांकि पेंडिंग पेपर्स हालात बेहतर होने के बाद ही आयोजित किए जाएंगे।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट

लगभग 18 लाख छात्र कक्षा 10 और 12 लाख कक्षा 12 के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑनलाइन cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर देख सकेंगे।

 

 

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे लें मार्कशीट-

CBSE 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को तमाम डॉक्यूमेंट्स जैसे- Marksheets, Migration Certificate और Pass Certificate अपने स्वयं के शैक्षणिक भंडार परिनाम मंजुशा (Parinam Manjusha) के जरिए देगा। परिनाम मंजूषा digilocker.gov.in पर DigiLocker के साथ एकीकृत (integrated) है। 

DigiLocker अकाउंट क्रेडेंशियल छात्रों को CBSE के साथ रजिस्टर्ड उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा गया है।

डिजीलॉकर 'डिजिटल इंडिया कार्यक्रम' के तहत 'इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय' की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य नागरिकों के डिजिटल दस्तावेज़ वॉलेट को प्रामाणिक डिजिटल दस्तावेजों तक पहुँच प्रदान करके नागरिक का डिजिटल सशक्तिकरण करना है। छात्र Google Play Store से DigiLocker ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें KEY लॉगिन क्रेडेंशियल्स एसएमएस के माध्यम से भेजी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'