आपका भी दिमाग घुमा देंगे ये IAS इंटरव्यू के 10 सवाल, चाणक्य बुद्धि से पूरा होता है अफसर बनने का सपना

आईएएस इंटरव्यू एग्जाम की तरह काफी टफ होता है। ऐसे में यूपीएससी परीक्षा पास (UPSC Crack) करने के बाद IAS साक्षात्कार (IAS Interview) के लिए भी उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी होती है। 

करियर डेस्क.  IAS Tricky Questions In Hindi: यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा कहा जाता है। इसके लिए हर साल 10 लाख स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं। बहुत सालों तक लोग तैयारी करते हैं। यूपीएससी पास करना अपने आप में एक कड़ी तपस्या है। अफसर बनने के बाद लोग देश सेवा में जुट जाते हैं। सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। इसे आईएएस इंटरव्यू भी कहते हैं, इंटरव्यू में उम्मीदवारों को IAS सहित अन्य सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। 

आईएएस इंटरव्यू एग्जाम की तरह काफी टफ होता है। ऐसे में यूपीएससी परीक्षा पास (UPSC Crack) करने के बाद IAS साक्षात्कार (IAS Interview) के लिए भी उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी होती है। 

Latest Videos

हम आपको आईएएस इंटरव्यू के कुछ ट्रिकी सवाल (IAS Interview Tricky Questions) बता रहे हैं- 

 

जवाब. बर्फ। 

 

जवाब. विटामिन A। 

 

जवाब. केला। 

 

जवाब. 50 फीट तक। 

 

जवाब. अमीर खुसरो को। 

 

जवाब. दादा का एकमात्र पुत्र = पिता , पिता का पुत्र = भाई, अत: लड़का रीना का भाई है।

 

जवाब. चमगादड़।

 

जवाब. कॉकरोच

 

जवाब. कीवी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?