CBSE 10वीं-12वीं टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून के बीच आयोजित की गई थीं। पेपर को समाप्त हुए करीब एक महीने का समय हो चुका है लेकिन अब तक रिजल्ट न आने से स्टूडेंट्स परेशान हैं। रिजल्ट की डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है।
करियर डेस्क : CBSE 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे 35 लाख स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ही कक्षाओं के परिणाम (CBSE Board 10th-12th result 2022 Date) आने वाले हैं। 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच किसी भी दिन 10वीं (CBSE 10th Result 2022) और इसके तीन से चार दिन बाद 12वीं (CBSE 12th Result 2022) के नतीजे जा सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल जो छात्रों और पैरेंट्स के मन में चल रहा है वो ये कि जब करीब-करीब सभी बोर्ड के रिजल्ट आ चुके हैं तो ऐसे में सीबीएसई का रिजल्ट आने में इतनी देरी क्यों हो रही है? चलिए आपको बताते हैं नतीजों के ऐलान में देरी का सबसे बड़ी वजह...
CBSE रिजल्ट में देरी क्यों
पहला कारण
CBSE के अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जब रिजल्ट तैयार करता है तो इसमें कई तरह की सावधानियां बरती जाती हैं। ताकि मार्कशीट मिलने के बाद स्टूडेंट्स को किसी भी तरह से परेशान न होना पड़े। क्योंकि अगर मार्कशीट में किसी भी तरह की गड़बड़ी होती है तो, स्टूडेंट्स और अभिभावक को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं और उन्हें परेशान होना पड़ता है। इसलिए वे बेवजह परेशान होते हैं। ऐसे में रिजल्ट में देरी की यह भी एक वजह हो सकती है।
दूसरा कारण
इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई ने दो टर्म में परीक्षाएं आयोजित कीं। एक्सपर्ट का मानना है कि चूंकि 12वीं टर्म-2 परीक्षाएं 15 जून तक चलीं, ऐसे में रिजल्ट तैयार होने में कम से कम एक महीने का वक्त तो लग ही जाता है। अब करीब-करीब रिजल्ट को अंतिम रुप दिया जा रहा होगा और जल्द ही यह सामने आ जाएगा। बता दें कि इस बार फाइनल नतीजों में पहले टर्म के रिजल्ट को कितना वेटेज देना है, इसको लेकर भी बोर्ड के अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है, जो देरी की एक वजह बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें
CBSE 10th-12th Result 2022 : डिजिलॉकर ऐप पर इस तरह चेक कर सकेंगे सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
ICSE 10th Result 2022 को लेकर लेटेस्ट अपडेट, इस दिन जारी हो जाएगा 10वीं का रिजल्ट !