CBSE बोर्ड ने जारी किया प्रैक्टिकल परीक्षाओं से जुड़ा अपडेट, जरूर पढ़ें10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स

सोशल मीडिया पर परीक्षाओं के बारे में जो भ्रामक सूचनाएं वायरल हो रही हैं, उस पर भरोसा न करें। बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तारीखें सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी। इसलिए छात्र अपडेट रहें और फेक न्यूज से सचेत भी रहें। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2020 12:00 PM IST

करियर डेस्क.  सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बोर्ड ने कहा है कि सोशल मीडिया पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं और प्रैक्टिकल की जो तारीखें वायरल हो रही हैं, वे ठीक नहीं है।

सोशल मीडिया पर परीक्षाओं के बारे में जो भ्रामक सूचनाएं वायरल हो रही हैं, उस पर भरोसा न करें। बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तारीखें सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी। इसलिए छात्र अपडेट रहें और फेक न्यूज से सचेत भी रहें। 

बोर्ड ने कहा है कि सोशल मीडिया पर परीक्षा की तारीखों को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं हैं, लेकिन परीक्षार्थियों को इसकी आधिकारिक सूचना के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

प्रैक्टिकल की तारीखें तय नहीं

सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर अभी तारीखें तय नहीं हुई हैं. जब भी परीक्षा का शेड्यूल तय होगा, तब उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। 

परीक्षा को लेकर संशय जारी

इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी वेबिनार के दौरान यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा की तारीखों को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। साथ ही यह भी कहा कि परीक्षाएं मार्च में ही होंगी, ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है।

सिलेबस में 30 फीसदी कटौती

हाल में अभिभावकों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मई में कराए जाने की मांग की थी, लेकिन शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि जब भी परीक्षा की तारीखें तय होंगी, कोरोना को ध्यान में रखकर तय की जाएगी। इस साल मार्च में कोरोना की वजह से सीबीएसई ने इस साल मार्च में कोरोना के कारण सीबीएसई बोर्ड ने सिलेबस में 30 फीसदी कटौती की है।

Share this article
click me!