CBSE Board 12th Result 2020: जारी हो गया CBSE 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों का दबदबा कायम

 सीबीएसई ने आज यानी 13 जुलाई, 2020 को बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम 2020 तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट - cbserseresults.nic.in पर उपलब्ध करा दिया है। 

करियर डेस्क.  CBSE Board 12th Result 2020 Declared: सीबीएसई बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पिछले साल की ​तरह ही इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल 12वीं की परीक्षा में 92.15% लड़कियों ने सफलता हासिल की है जबकि 86.19% लड़के पास हुए हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले लड़कों के पास प्रतिशत बेहतर रहा है। पिछले सल 79.40 प्रतिशत लड़के ही पास हो सके थे। इस साल का कुल रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है।

इस साल कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई 12वीं की कई परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायीं। 12 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया।

Latest Videos

सीबीएसई ने आज यानी 13 जुलाई, 2020 को बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम 2020 तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट - cbserseresults.nic.in पर उपलब्ध करा दिया है। छात्र cbse.nic.in साइट पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

 

 

नहीं हो पाईं पेंडिंग परीक्षाएं

ये पेंडिंग परीक्षाएं संपन्न कराने की कोशिश की गयी लेकिन तब तक कोरोना और बढ़ चुका था। अंततः स्टूडेंट्स और पैरेंट्स, परीक्षा के आयोजन का विरोध करने लगे और पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल करनी पड़ी। आज रिजल्ट जारी होने के काफी कयास भी लगाए जा रहे थे। सीबीएसई ने पहले ही घोषित कर दिया था कि cbse.nic.in कर दिया जाएगा। 

परीक्षा में इतने लाख कैंडेड्टस हुए शामिल

CBSE कक्षा 12 परीक्षा के लिए कुल 12,06,893 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 5,22,819 लड़कियां, 6,84,068 लड़के और 6 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण, CBSE को कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा और बाद में जुलाई को फिर से शुरू करने का फैसला किया।  हालांकि, CBSE ने बाद में कोविड -19 मामलों में बढ़ोत्तरी देख परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया।

 

 

क्या इस बार जारी होगी मेरिट लिस्ट?

CISCE बोर्ड की तरह सीबीएसई भी इस बार स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी ना करने पर भी विचार कर रहा है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, सीबीएसई ने अभी तक दोनों क्लासों के लिए स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी करने पर फैसला नहीं लिया है। दरअसल, इस बार कोरोना वायरस कोविड- 19 की महामारी के चलते पूरी परीक्षा नहीं हो पाई जिसके कारण स्टूडेंट्स का रिजल्ट इवैल्युवेशन विधि से तैयार किया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट जारी करने का कोई सेंस नहीं बनता।

ऐसे मिलेंगे CBSE 10वीं और 12वीं के डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी करने के बाद अपने स्टूडेंट्स को एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी के साथ ही डिजिटल भी देता है। डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स digilocker.gov.in से जाकर स्टूडेंट्स ले सकते हैं। डिजिलॉकर के अकाउंट क्रेडेशियल बोर्ड स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर भेजेगा।

 

 

पिछले सालों में कब घोषित हुआ था रिजल्ट –

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पिछले सालों की इन तारीखों को घोषित किया गया था। अगर हम पिछले कुछ सालों के आंकड़ें उठाकर देखेंगे तो पाएंगे कि करीब-करीब हर साल मई के अंत तक सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट घोषित हो जाता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts