हेलिकॉप्टर का माइलेज कितना होता है? IAS इंटरव्यू के ये सवाल उड़ा देंगे आपके होश, सही जवाब है और भी शॉकिंग

यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) को परीक्षा के साथ इंटरव्यू की तैयारी करना भी बेहद जरूरी होता है। इस एग्जाम में इंटरव्यू भी काफी जरूरी होता है। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे गए सवाल काफी टफ और ट्रिकी होते हैं। 

करियर डेस्क. IAS Questions In Hindi: दोस्तों, यूपीएससी कैंडिडे्टस और अफसर बनने की तैयारी किसी तपस्या से कम नहीं है। इसके लिए दिन-रात एक करके पढ़ाई करनी होती है। अगर आप  Raliway NTPC, SSC, IAS, IPS, PCS जैसे किसी भी सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पढ़ाई करने के साथ सवालों की प्रेक्टिस करने की भी खास जरूरत है।

खासतौर से यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) को परीक्षा के साथ इंटरव्यू की तैयारी करना भी बेहद जरूरी होता है। इस एग्जाम में इंटरव्यू भी काफी जरूरी होता है। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में पूछे गए सवाल काफी टफ और ट्रिकी होते हैं। लॉकडाउन के कारण इस बार यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Civil Service Exam 2020) टाल दिए गए हैं। 

Latest Videos

आज हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, इन सवालों के जवाब देकर अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।   

 

जवाब. एड्स का वायरस मच्छरों के पेट में जिंदा नहीं रह पाता। मच्छर का पाचन तंत्र उसे पचाकर नष्ट कर दगेता है। अगर कोई मच्छर किसी HIV पॉजिटिव को काटने के बाद किसी हेल्दी शख्स को काटेगा भी तो संक्रमण नहीं फैलेगा।एंडोमोलॉजिस्ट डॉ. एम.एम. महोबिया का कहना है कि हर मच्छर हर वायरस का करियर नहीं होता। जैसे कि मादा एनाफिलीज मच्छर सिर्फ मलेरिया फैलाती है लेकिन डेंगू और चिकनगुनया नहीं उसी तरह डेंगू और चिकन गुनया फैलाने वाला एडीज इजिप्टाई मच्छर मलेरिया नहीं फैलाता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हर मच्छर के भीतर हर तरह के वायरस सरवाइव नहीं कर पाते। 

 

जवाब. भगवान श्रीराम की बहन का नाम शांन्ता देवी है। जो श्रीराम की बड़ी बहन हैं और महाराजा दशरथ और रानी कौशल्या की पुत्री थीं। 

 

जवाब. क्रिकेट में पहला सिक्सर 3 जून 1877 को आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी Charles Bannerman ने बनाया था।  

 

जवाब. गूगल प्ले स्टोर को Android Market के लिए गूगल द्वारा संचालित और निर्मित किया गया है। और गूगल का मालिक Larry Page है क्योंकि सबसे अधिक गूगल शेयर होल्डर लैरी ही हैं। 

 

जवाब. दूध को संपूर्ण आहार कहा गया है इसमें प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। दूध में हल्दी मिलाकर पीने से मन की एकाग्रता बढ़ती है। दूध में मौजूद मैग्नेशियम से मेमोरी पावर बढ़ती है। बहुत सी रिसर्च में ये दावा किया गया है कि दूध पीने से दिमागी ताकत बढ़ती है। रोजाना इसके सेवन से मेमॉरी शॉर्प होती है।   

 

जवाब. फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिनदुनिया की सबसे कम उम्र की पीएम बनी। 

 

जवाब. यह एक घंटे में 50 लीटर से 60 लीटर ईंधन की खपत करता है साथ ही एक मील तक उड़ने के लिए इसमें 1 गैलन फ्यूल की जरुरत पड़ती है। इसका एवरेज निकालने के लिए अगर इस हेलीकॉप्टर की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा मान ली जाए तो यह हेलीकॉप्टर 1 लीटर फ्यूल में 3 से 4 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।


 

जबाब. भारत विश्व का सबसे बड़ा बड़ी इलायची उत्पादक देश है, इसमें सिक्किम का योगदान सर्वाधिक है। सिक्किम के अतिरिक्त बड़ी इलायची का उत्पादन उत्तराखंड व अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों द्वारा किया जाता है।

 

जवाब. प्लेग नामक बीमारी को। यूरोप के इतिहास का एक अध्याय है, जिसमें 7.5 से 20 करोड़ लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसकी शुरूआत 1346 से 1353 में हुई। करीब 10 साल के भीतर करोड़ों लोग इस काली बीमारी से कालकलवित हो गए। 

 

 

जवाब. गोपाल कृष्ण गोखले को। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी