Hindi

Children’s Day Quiz: क्या आप जानते हैं बाल दिवस के ये मजेदार फैक्ट्स?

Hindi

बाल दिवस और पंडित नेहरू के बारे में कितना जानते हैं आप?

बाल दिवस के मौके पर एक मजेदार क्विज के साथ जानें कि बाल दिवस और पंडित नेहरू के बारे में आप कितना जानते हैं। चलिए, सवाल-जवाब की इस दुनिया में कदम रखते हैं!

Image credits: Twitter
Hindi

प्रश्न 1: भारत में बाल दिवस किस महान नेता के जन्मदिन पर मनाया जाता है?

A) महात्मा गांधी

B) डॉ. भीमराव अंबेडकर

C) पंडित जवाहरलाल नेहरू

D) सुभाष चंद्र बोस

उत्तर: C) पंडित जवाहरलाल नेहरू

Image credits: Freepik
Hindi

प्रश्न 2: पंडित नेहरू को बच्चों के बीच प्यार से क्या कहा जाता था?

A) गांधी जी

B) चाचा नेहरू

C) गुरु नेहरू

D) बाबूजी

उत्तर: B) चाचा नेहरू

Image credits: Freepik
Hindi

प्रश्न 3: पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म किस तारीख को हुआ था?

A) 2 अक्टूबर

B) 14 नवम्बर

C) 5 सितम्बर

D) 15 अगस्त

उत्तर: B) 14 नवम्बर

Image credits: freepik
Hindi

प्रश्न 4: भारत में पहली बार बाल दिवस कब मनाया गया था?

A) 1947

B) 1954

C) 1964

D) 1972

उत्तर: C) 1964

Image credits: freepik
Hindi

प्रश्न 5: संयुक्त राष्ट्र बाल दिवस किस दिन मनाया जाता है?

A) 14 नवम्बर

B) 20 नवम्बर

C) 15 अगस्त

D) 10 दिसम्बर

उत्तर: B) 20 नवम्बर

Image credits: freepik
Hindi

प्रश्न 6: पंडित नेहरू को किस रंग का फूल सबसे अधिक प्रिय था?

A) लाल गुलाब

B) सफेद गुलाब

C) पीला गुलाब

D) नीला गुलाब

उत्तर: A) लाल गुलाब

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रश्न 7: पंडित नेहरू का बच्चों के प्रति विशेष प्रेम क्यों था?

A) वे बच्चे के अधिकारों के लिए संघर्ष करते थे

B) वे बच्चों में देश का भविष्य देखते थे

C) वे बच्चों के दोस्त बनना पसंद करते थे

D) सभी

उत्तर: D) सभी

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रश्न 8: पंडित नेहरू का कौन सा प्रसिद्ध किताब बच्चों के लिए है?

A) गीता रहस्य

B) मेरी कहानी

C) भारत एक खोज

D) हिंद स्वराज

उत्तर: C) भारत एक खोज

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रश्न 9: भारत में बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए कौन सा आयोग है?

A) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

B) राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग

C) महिला आयोग

D) अल्पसंख्यक आयोग

उत्तर: B) राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग

Image credits: adobe stock
Hindi

प्रश्न 10: बाल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

A) बच्चों को खेलकूद में बढ़ावा देना

B) बच्चों को शिक्षित करना

C) बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता

D) बच्चों को घर से बाहर लाना

उत्तर: C) बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना

Image Credits: adobe stock