Hindi

क्या बिना परीक्षा IAS बन गई थीं ओम बिरला की बेटी अंजलि? जानिए पूरा सच!

Hindi

सुर्खियों में ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की शादी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की शादी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है। उन्होंने व्यवसायी अनीस राजानी से विवाह किया। जो कि उनके दोस्त भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

कभी अंजलि बिरला के IAS सेलेक्शन को लेकर उठे थे सवाल

2019 में सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट के बाद, अंजलि बिरला के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हुईं। कुछ लोगों ने कहा कि बिना परीक्षा दिए ही उन्हें IAS का पद मिल गया।

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी रिजर्व लिस्ट में था अंजलि बिरला का नाम

2019 की UPSC परीक्षा में अंजलि का नाम मुख्य रिजर्व लिस्ट में नहीं था। लेकिन, आयोग ने जनवरी 2021 में रिजर्व लिस्ट जारी की थी, जिसमें अंजलि का नाम 67वें स्थान पर आया था।

Image credits: Our own
Hindi

आईएएस नहीं, IRPS सेवा में हुआ था अंजलि बिरला का चयन

अंजलि बिरला का चयन भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS) में हुआ था, न कि IAS में। उन्हें प्रोपर IAS नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे कैडर में नियुक्ति मिली।

Image credits: Our own
Hindi

अंतलि बिरला पर आरक्षित कोटा का लाभ उठाने का भी लगा आरोप

कुछ लोगों ने आरक्षित कोटा में विशेष लाभ उठाने का आरोप लगाया, लेकिन अंजलि बिरला का नाम रिजर्व लिस्ट में पूरी तरह नियमों के तहत आया।

Image credits: Our own
Hindi

अंजलि बिरला पर हमेशा रही मीडिया की नजर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी होने के कारण अंजलि बिरला पर मीडिया की खास नजर रही। लोगों ने उनकी सफलता को गलत तरीके से भी समझा।

Image credits: Our own
Hindi

कोटा से लेकर दिल्ली तक पढ़ाई

अंजलि बिरला ने अपनी स्कूली शिक्षा कोटा से की, फिर दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

Image credits: Our own
Hindi

अंजलि बिरला बिना परीक्षा के बनी IAS?

सच्चाई यह है कि अंजलि बिरला ने UPSC की परीक्षा पास की और नियमानुसार रिजर्व लिस्ट में उनका चयन हुआ था।

Image credits: social media

देखें IAS अंजलि बिरला की वेडिंग Pics, क्या करते हैं ओम बिरला के दामाद?

कितने पढ़े-लिखे हैं विवेक रामास्वामी? बायोटेक लीडर से ट्रंप टीम तक

KBC के 8 सबसे कठिन सवाल, जिन पर अटक गए थे शाहरुख़-आमिर जैसे स्टार्स!

धुरंधर दिमाग वाले ही सुलझा सकते हैं ये 7 IQ सवाल, क्या आप हैं तैयार?