लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला की शादी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है। उन्होंने व्यवसायी अनीस राजानी से विवाह किया। जो कि उनके दोस्त भी हैं।
2019 में सिविल सेवा परीक्षा के रिजल्ट के बाद, अंजलि बिरला के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हुईं। कुछ लोगों ने कहा कि बिना परीक्षा दिए ही उन्हें IAS का पद मिल गया।
2019 की UPSC परीक्षा में अंजलि का नाम मुख्य रिजर्व लिस्ट में नहीं था। लेकिन, आयोग ने जनवरी 2021 में रिजर्व लिस्ट जारी की थी, जिसमें अंजलि का नाम 67वें स्थान पर आया था।
अंजलि बिरला का चयन भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (IRPS) में हुआ था, न कि IAS में। उन्हें प्रोपर IAS नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे कैडर में नियुक्ति मिली।
कुछ लोगों ने आरक्षित कोटा में विशेष लाभ उठाने का आरोप लगाया, लेकिन अंजलि बिरला का नाम रिजर्व लिस्ट में पूरी तरह नियमों के तहत आया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी होने के कारण अंजलि बिरला पर मीडिया की खास नजर रही। लोगों ने उनकी सफलता को गलत तरीके से भी समझा।
अंजलि बिरला ने अपनी स्कूली शिक्षा कोटा से की, फिर दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
सच्चाई यह है कि अंजलि बिरला ने UPSC की परीक्षा पास की और नियमानुसार रिजर्व लिस्ट में उनका चयन हुआ था।