लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की IAS बेटी अंजलि बिरला ने 12 नवंबर 2024 को व्यवसायी अनीश राजानी से शादी की। यह समारोह राजस्थान के बूंदी और कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर हुआ।
शादी के बाद 13 नवंबर 2024 को कोटा में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस समारोह में पहुंचे।
ओम बिरला के दामाद यानि अंजलि के पति अनीश राजानी कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से हैं और वे भी एक बिजनेसमैन हैं। उनकी शादी ने कोटा शहर को और भी सुर्खियों में ला दिया है।
ओम बिरला की IAS बेटी अंजलि बिरला और अनीश राजानी बचपन के दोस्त भी हैं जो अब शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं।
अंजलि बिरला का IAS बनना मीडिया में चर्चा का विषय रहा है। कहा गया था कि वह बिना परीक्षा दिए ही IAS बनीं, लेकिन ये दावा गलत था। दरअसल, अंजलि को IRPS में कैडर अलॉट हुआ था, ना कि IAS।
अंजलि बिरला ने दिल्ली के रामजस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा कोटा से प्राप्त की और बाद में यूपीएससी 2019 की रिजर्व सूची में उनका नाम था।
यूपीएससी 2019 की रिजर्व लिस्ट में अंजलि बिरला का नाम 67वें नंबर पर था। इस लिस्ट में बाकी के 98 पदों के लिए अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था।
रिजर्व लिस्ट में नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा हुई कि अंजलि बिरला बिना परीक्षा के IAS बन गईं। हालांकि, यह दावा गलत था, क्योंकि वे IRPS अधिकारी बनीं, न कि IAS।
अंजलि के पिता ओम बिरला कोटा से भाजपा के सांसद हैं और उनके राजनीति में सक्रिय होने के कारण भी अंजलि का नाम अक्सर चर्चा में रहा।
अंजलि बिरला के बारे में अफवाहें फैलीं कि उनका नाम यूपीएससी रिजर्व लिस्ट में शामिल करने के पीछे उनके पिता की राजनीतिक स्थिति का हाथ था, लेकिन यह दावा निराधार था।