Hindi

KBC के 8 सबसे कठिन सवाल, जिन पर अटक गए थे शाहरुख़-आमिर जैसे स्टार्स!

'कौन बनेगा करोड़पति' में कई बॉलीवुड सेलेब्स चैरिटी के लिए खेलने आ चुके हैं। लेकिन वे कई सवालों के जवाब वे लाइफलाइन्स की मदद से दे पाए। पेश हैं उनसे पूछे गए ऐसे ही कठिन सवाल...

Hindi

1. राज कपूर द्वारा गाए गए गीत 'आवारा हूं' का तुर्की वर्जन किस सिंगर

ने गाया है?

A. सेलामी शाहिन

B. इज़ेट अल्टिनमेसे

C. महमूत तुनसर

D. फ़ेर्डी ओज़बेगेन

Image credits: Social Media
Hindi

2. 2017 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले काज़ुओ इशिगुरो की

आखिरी किताब कौन सी है?

A. द बरीड जायंट

B. नेमेसिस

C. हार्ट कलेक्टर

D. डबलिनर्स

Image credits: Social Media
Hindi

3.नेपोलियन के भाई लुईस बोनापार्ट ने डचों को दिए भाषण में लड़खड़ाने की

वजह से 'मैं नीदरलैंड का राजा हूं' की जगह क्या कहा था?

A. मैं नीदरलैंड का रेबिट हूं

B. मैं नीदरलैंड का स्क्विरल हूं

C. मैं नीदरलैंड का हॉर्स हूं

D. मैं नीदरलैंड की बटरफ्लाई हूं

Image credits: Social Media
Hindi

4.दिल्ली के अंतिम हिंदू राजा कौन थे?

A. हेमू

B. राणा सांगा

C. पृथ्वीराज चौहान

D. राणा प्रताप

शाहरुख़ खान ने इस सवाल के लिए जवाब के लिए ऑडियंस पोल लाइफलाइन ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

5.1888 में पहला डूरंड कप किसने जीता था?

A. हाईलैंड लाइट इन्फैंट्री

B. रॉयल आयरिश राइफल्स

C. रॉयल स्कॉट्स फ़्यूज़िलियर्स (सही जवाब)

D. ईस्ट यॉर्क रेजिमेंट

शाहरुख़ खान '50:50' और 'फोन अ फ्रेंड' लाइफलाइन से भी जवाब ना दे पाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

6. वह इकलौता देश कौनसा है, जिसके डाक टिकटों पर उन्हें जारी करने वाले

देश का नाम नहीं लिखा होता?

A.रूस

B.ग्रेट ब्रिटेन

C.आइसलैंड

D.यूएसए

शाहरुख़ खान ने इस सवाल का जवाब 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन की मदद से दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

7. इनमें से कौन महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष और बीसीसीआई के अध्यक्ष

दोनों रहे हैं?

A. शरद पवार

B. डीवाई पाटिल

C. एसके वानखेड़े

D. माधवराव सिंधिया

शाहरुख़ खान ने यह जवाब 'आस्क द एक्सपर्ट' लाइफलाइन की मदद से दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

8. इनमें से किस जानवर का चित्र 10 रुपए के नोट पर नहीं मिलता?

A. बाघ

B. हिरण

C. हाथी

D. गैंडा

अजय देवगन और काजोल ने इसके लिए 'फोन अ फ्रेंड' लाइफलाइन ली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सही जवाब

1.(B)इज़ेट अल्टिनमेसे

2.(A)द बरीड जायंट

3.(A)मैं नीदरलैंड का रेबिट (खरगोश) हूं

4 (A)हेमू

5.(C)रॉयल स्कॉट्स फ़्यूज़िलियर्स

6.(B)ग्रेट ब्रिटेन

7.(C)एसके वानखेड़े

8.(B)हिरण

Image Credits: Social Media