Hindi

KBC के 8 दिमाग घुमाने वाले सवाल, जवाब देने में चकरा जाएगा माथा!

'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन जो सवाल करते हैं, उनमें से कई दिमाग घुमाने वाले होते हैं। आपको बताते हैं ऐसे ही 8 सवालों के बारे में। क्या आप दे सकते हैं इन सवालों का जवाब...

Hindi

1. माघ के महीने में कौन-सा दिन मनाया जाता है, जिसमें भक्त ‘मौन व्रत’

का पालन करते हैं?

A. प्रतिपदा

B. एकदशी

C. अमावस्या

D. पूर्णिमा

Image credits: Social Media
Hindi

2. इन खेलों में से किस में ‘ऑल आउट’ और ‘न आउट’ टर्म का इस्तेमाल

किया जाता है?

A. बैडमिंटन

B. कबड्डी

C. हॉकी

D. फुटबाल

Image credits: Social Media
Hindi

3. बिहार की राजधानी पटना के अलावा, किस राज्य की राजधानी का नाम ‘प’

से शुरू होता है ?

A. असम

B. तेलंगाना

C. मणिपुर

D. गोवा

Image credits: Social Media
Hindi

4. इन चार पक्षियों में से कौन-सा सबसे बड़ी चोंच और पैर वाला है?

A. तोता

B. हेरॉन

C. कबूतर

D. कौवा

Image credits: Social Media
Hindi

5. आयताकार कृषि क्षेत्र के क्षेत्रफल की गणना करने के लिए इनमें से

कौन-से सूत्र का प्रयोग किया जाता है?

A. चौड़ाई – लंबाई

B. चौड़ाई / लंबाई

C. लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई

D. लंबाई x चौड़ाई

Image credits: Social Media
Hindi

6. दिल्ली के इनमें से किस मुख्यमंत्री ने एक बार हरियाणा सरकार के

सबसे छोटे मंत्री के रूप में सेवा दी थी?

A. सुषमा स्वराज

B. मदन लाल खुराना

C. अरविंद केजरीवाल

D. शीला दीक्षित

Image credits: Social Media
Hindi

7. भारत के 29 राज्यों में राज्य के नाम पर उनके दो अलग-अलग क्षेत्रों

के नाम कितने हैं?

A. एक

B. दो

C. तीन

D. चार

Image credits: Social Media
Hindi

8. अगर निर्मला सीतारमण भारत में रक्षा मंत्रालय संभालने वाली दूसरी

महिला बनीं, तो सबसे पहली कौन थीं?

A. उमा भारती

B. इंदिरा गांधी

C. राजकुमारी अमृत कौर

D. ममता बनर्जी

Image credits: Social Media
Hindi

सही जवाब

1. (C) अमावस्या

2. (B) कबड्डी

3. (D) गोवा

4. (B) हेरॉन

5. (D) लंबाई x चौड़ाई

6. (A) सुषमा स्वराज

7. (A) एक

8. (B) इंदिरा गांधी

Image credits: Social Media

शार्प माइंड ही सॉल्व कर सकते हैं IQ के ये 7 सवाल! आप दे सकते हैं जवाब?

प्रोफेसर बनने के नियम में बदलाव! एक ही विषय में डिग्री की बाध्यता खत्म

पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल कौन..क्या है KBC के इन 8 सवालों का जवाब?

CJI संजीव खन्ना ने कहां से की है पढ़ाई? उनके लाइफ की 10 बड़ी बातें