Hindi

पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल कौन..क्या है KBC के इन 8 सवालों का जवाब?

'कौन बनेगा करोड़पति' सवालों का ऐसा पिटारा है, जो कंटेस्टेंट को रकम जिताता है और देखने वालों को ज्ञान दे जाता है। क्या आप दे सकते हैं इन 8 सवालों के जवाब...

Hindi

1. पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल कौन थे ?

A. सर गुलाम मोहम्मद

B. मोहम्मद अली जिन्ना

C. लॉर्ड वेवेल

D. लॉर्ड माउंटबेटन

Image credits: Social Media
Hindi

2. इनमे से कौन सा ब्रिटिश वाहन ब्रांड एक भारतीय कंपनी के

स्वामित्व में है ?

A. एस्टन मार्टिन

B. लैंड रोवर

C. रोल्स रॉयस

D. बेंटले

Image credits: Social Media
Hindi

3. महाभारत के अनुसार, अज्ञातवास के दौरान पांडवो द्वारा इनमें से

कौन सा नाम नहीं अपनाया गया था ?

A. बृहन्नला

B. कंक

C. तंत्रिपाल

D. महाबाहु 

Image credits: Social Media
Hindi

4. इनमें से क्या एक बीमारी है, जो विटामिन A की कमी से होती है?

A. इवनिंग ग्लोरी

B. टेनिस एल्बो

C. आफ्टरनून डिलाइट

D. नाइट ब्लाइंडनेस

Image credits: Social Media
Hindi

5. इनमे से खेल जगत की किस शख्शियत पर अब तक कोई फीचर फिल्म नहीं बनी है?

A. मैरी कॉम

B. सानिया मिर्जा

C. मिल्खा सिंह

D. महेंद्र सिंह धोनी

Image credits: Social Media
Hindi

6. इन भारतीय प्रधानमंत्रियों में से कौन आज के गुजरात में पैदा हुए थे?

A. मोराजी देसाई

B. चौधरी चरण सिंह

C. इंद्र कुमार गुजराल

D. गुलजारी लाल नंदा

Image credits: Social Media
Hindi

7. इन तीर्थ स्थलों में से कौन सा समुद्र के सबसे निकट है?

A. द्वारका 

B. अमरनाथ

C. बोध गया

D. उज्जैन

Image credits: Social Media
Hindi

8. इनमें से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम एप्पल इंक द्वारा विकसित किया गया है?

A. विंडोज़

B. सिम्बियन

C. आईओएस 

D. एंड्रॉइड

Image credits: Social Media
Hindi

सही जवाब

1.(B) मोहम्मद अली जिन्ना

2.(B) लैंड रोवर 

3.(D) महाबाहु

4.(D) नाइट ब्लाइंडनेस

5.(B) सानिया मिर्जा

6.(A) मोराजी देसाई

7.(A) द्वारका

8.(C) आईओएस

Image Credits: Social Media