Hindi

अगर आप में है दम तो सुलझाइए ये 8 ट्रिकी IQ सवाल– क्या आप स्मार्ट हैं?

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां UPSC, SSC, PCS, बैंक जैसे एग्जाम में पूछे जाने वाले 7 रोचक दिमागी पहेलियों, रीजनिंग, मैथ्स पजल और ब्लड रिलेशन प्रश्नों हैं। क्या इन्हें सॉल्व कर सकते हैं? आंसर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

1. ब्लड रिलेशन - रिश्तों का उलझाव

"एक आदमी की ओर इशारा करते हुए एक महिला कहती है, ‘उसकी मां मेरे बेटे की बहन है।’ तो वह आदमी उस महिला से क्या रिश्ता रखता है?"

A) भतीजा

B) भांजा

C) बेटा

D) भाई

Image credits: Getty
Hindi

2. मैथ्स पजल - फलों का जोड़

"यदि 3 सेब + 2 संतरे = 30 और 2 संतरे + 1 सेब = 18, तो 1 सेब की कीमत क्या होगी?"

A) 10

B) 8

C) 6

D) 5

Image credits: Getty
Hindi

3. संख्या पजल - उल्टा जोड़

"1234 में कौन-सा एक अंक जोड़ने पर उसका कुल योग 10 हो जाएगा?"

A) 1

B) 5

C) 6

D) 9

Image credits: Getty
Hindi

4. पहेली - मैं तुम्हारा भाई नहीं हूं

 "मैं तुम्हारा भाई नहीं हूँ, लेकिन मेरी बहन तुम्हारी बहन है। बताइए मैं कौन हूं?"

A) पिता

B) बहन

C) मां

D) बेटा

Image credits: Getty
Hindi

5. रीजनिंग - घड़ी का सवाल

"एक घड़ी में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कितनी बार 90 डिग्री कोण बनेगा?"

A) 2 बार

B) 4 बार

C) 6 बार

D) 8 बार

Image credits: Getty
Hindi

6. लॉजिकल - बक्से का खेल

3 बक्से A, B, C में से एक में सोना है। A कहता है, सोना B में नहीं है, B कहता है, सोना A में नहीं, C कहता सोना C में नहीं। केवल एक सच बोल रहा, सोना किसमें है?

A) A

B) B

C) C

D) कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

7. समय पहेली - घंटे और मिनट

 "एक घंटे की सुई और मिनट की सुई 12:15 पर कितने डिग्री का कोण बनाएगी?"

A) 82.5°

B) 90°

C) 97.5°

D) 100°

Image credits: Getty
Hindi

8. फिगर पजल - रेखाओं की गिनती

“एक चित्र में तीन समानांतर रेखाएं खींची गई हैं और उन पर चार लंबवत रेखाएं डाली गई हैं। इस तरह कुल कितनी रेखाओं का मेल बनेगा?”

A) 6

B) 9

C) 12

D) 15

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: C) बेटा

2 उत्तर: A) 10

3 उत्तर: C) 6 (1234 + 6 = 10)

4 B) उत्तर: बहन

5 उत्तर: B) 4 बार

6 उत्तर: A) A

7 उत्तर: A) 82.5°

8 C) उत्तर: 12

Image credits: Getty

KBC के 8 सवाल: क्या है जो बिना सिर एक सप्ताह या उससे ज्यादा जी सकता है

IQ के ये 7 सवाल, सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं! क्या आप तैयार हैं?

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024: जानें तारीख, इतिहास? मौलाना आजाद का योगदान

IQ Test: अगर आप भी स्मार्ट हैं? सॉल्व करें इन 7 जीनियस सवालों को!