Hindi

IQ के ये 7 सवाल, सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं! क्या आप तैयार हैं?

Hindi

IQ के 7 सवाल

यहां हैं IQ के 7 सवाल। इन सवालों के जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली और ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की स्किल को चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिेशन (रिश्ते) सवाल: 1

राम का बेटा मोहन, सिता का भाई है। सिता का पति दिलीप, तो दिलीप का राम से क्या रिश्ता है?

A) साला

B) देवर

C) ससुर

D) बहनोई

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल: 2

महिला ने 5 साल पहले अपनी उम्र का 1/5 भाग और 10 साल बाद उम्र का 1/10 भाग जमा कर लिया। अब वह 30 साल की है, तो उसका कुल धन कितना होगा?

A) ₹500

B) ₹1000

C) ₹1500

D) ₹2000

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल: 3

सवाल: एक आदमी 100 मीटर की दूरी 10 सेकंड में तय करता है। अगले 5 सेकंड में वह 50 मीटर की दूरी तय करता है। उसकी गति क्या होगी?

A) 15 m/s

B) 10 m/s

C) 5 m/s

D) 20 m/s

Image credits: Getty
Hindi

IQ दिमागी पहेली: 4

आदमी दिन में 3 बार खाता है। पहला खाना सुबह 7 बजे, दूसरा दोपहर 1 बजे, तीसरा रात 7 बजे खाता है। हर बार 20 मिनट तक खाता है, तो वह कुल कितने मिनट खाना खाता है?

A) 60

B) 80

C) 100

D) 120

Image credits: Getty
Hindi

IQ दिमागी पहेली: 5

सवाल: 1, 4, 9, 16, 25, ... अगला नंबर क्या होगा?

A) 36

B) 30

C) 40

D) 50

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग: 6

यदि "CAT" का कोड "DBU" है, तो "DOG" का कोड क्या होगा?

A) EPH

B) EPJ

C) EQH

D) FQI

Image credits: Getty
Hindi

IQ दिमागी पहेली: 7

एक आदमी ने अपनी जेब में 10 सिक्के रखे हैं, जिनकी कुल राशि 1 रुपये की है। सभी सिक्के 1 रुपये के हैं, तो उसमें से कितने सिक्के 10 पैसे के होंगे?

A) 0

B) 5

C) 10

D) 20

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: D) बहनोई

2 उत्तर: C) ₹1500

3 उत्तर: B) 10 m/s

4 उत्तर: B) 80

5 उत्तर: A) 36

6 उत्तर: A) EPH

7 उत्तर: A) 0

Image Credits: Getty