यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, ब्लड रलेशन क्वेश्चन, रीनिंग सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
आदमी घर से 1km उत्तर जाता है, फिर 1km पूर्व फिर km दक्षिण जाता है। वह उसी स्थान पर लौट आता है जहां से शुरु किया। कैसे?
a) पोलर क्षेत्र
b) समानांतर रेखा
c) गलत सवाल
d) नियम का उल्लंघन
किसी व्यक्ति का पिता एक शिक्षक है। उस शिक्षक के भाई एक डॉक्टर हैं। तो, उस व्यक्ति के चाचा की क्या पेशा है?
a) शिक्षक
b) डॉक्टर
c) वकील
d) इंजीनियर
अगर 'APPLE' को 'QTTMF' में बदल दिया जाए, तो 'MANGO' को किस तरह बदला जाएगा?
a) NBPHP
b) OQPHQ
c) NQPHQ
d) OPQHP
यदि 4 को 10 और 7 को 24 के रूप में लिखा जाता है, तो 5 को किस रूप में लिखा जाएगा?
a) 12
b) 20
c) 15
d) 30
व्यक्ति के हाथ में 1 किताब है, किताब के पन्ने उल्टे हैं। उसे क्या करना चाहिए कि वह सही पढ़ सके?
a) किताब को पलटना
b) किताब उलट कर पढ़ना
c) पन्ने के शब्दों को बदलना
d) कुछ नहीं करना
5, 10, 15, 20, ___ ? अगला नंबर क्या होगा?
a) 25
b) 30
c) 22
d) 35
एक बर्तन 3 लीटर और एक बर्तन 5 लीटर का है। 4 लीटर पानी निकालना है। कैसे करेंगे?
a) 3 L बर्तन से 4 L भरें।
b) 5 L बर्तन भर फिर 3 L बर्तन में पानी डाले।
c) 3 L बर्तन में 4 L पानी डालें।
1 उत्तर: a) वह पोलर क्षेत्र पर था
2 उत्तर: b) डॉक्टर
3 उत्तर: c) NQPHQ
4 उत्तर: b) 20
5 उत्तर: a) किताब को पलटना
6 उत्तर: a) 25
7 उत्तर: b) 5 L बर्तन भर फिर 3 L बर्तन में पानी डाले