Hindi

शार्प माइंड ही सॉल्व कर सकते हैं IQ के ये 7 सवाल! आप दे सकते हैं जवाब?

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, ब्लड रलेशन क्वेश्चन, रीनिंग सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 1

आदमी घर से 1km उत्तर जाता है, फिर 1km पूर्व फिर  km दक्षिण जाता है। वह उसी स्थान पर लौट आता है जहां से शुरु किया। कैसे?

a) पोलर क्षेत्र 

b) समानांतर रेखा

c) गलत सवाल

d) नियम का उल्लंघन

Image credits: Getty
Hindi

क्लास रिलेशन सवाल: 2

किसी व्यक्ति का पिता एक शिक्षक है। उस शिक्षक के भाई एक डॉक्टर हैं। तो, उस व्यक्ति के चाचा की क्या पेशा है?

a) शिक्षक

b) डॉक्टर

c) वकील

d) इंजीनियर

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल: 3

अगर 'APPLE' को 'QTTMF' में बदल दिया जाए, तो 'MANGO' को किस तरह बदला जाएगा?

a) NBPHP

b) OQPHQ

c) NQPHQ

d) OPQHP

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 4

यदि 4 को 10 और 7 को 24 के रूप में लिखा जाता है, तो 5 को किस रूप में लिखा जाएगा?

a) 12

b) 20

c) 15

d) 30

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल: 5

व्यक्ति के हाथ में 1 किताब है, किताब के पन्ने उल्टे हैं। उसे क्या करना चाहिए कि वह सही पढ़ सके?

a) किताब को पलटना

b) किताब उलट कर पढ़ना

c) पन्ने के शब्दों को बदलना

d) कुछ नहीं करना

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल: 6

5, 10, 15, 20, ___ ? अगला नंबर क्या होगा?

a) 25

b) 30

c) 22

d) 35

Image credits: Getty
Hindi

IQ सवाल: 7

एक बर्तन 3 लीटर और एक बर्तन 5 लीटर का है। 4 लीटर पानी निकालना है। कैसे करेंगे?

a) 3 L बर्तन से 4 L भरें।

b) 5 L बर्तन भर फिर 3 L बर्तन में पानी डाले।

c) 3 L बर्तन में 4 L पानी डालें।

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: a) वह पोलर क्षेत्र पर था

2 उत्तर: b) डॉक्टर

3 उत्तर: c) NQPHQ

4 उत्तर: b) 20

5 उत्तर: a) किताब को पलटना

6 उत्तर: a) 25

7 उत्तर: b) 5 L बर्तन भर फिर 3 L बर्तन में पानी डाले

Image credits: Getty

प्रोफेसर बनने के नियम में बदलाव! एक ही विषय में डिग्री की बाध्यता खत्म

पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल कौन..क्या है KBC के इन 8 सवालों का जवाब?

CJI संजीव खन्ना ने कहां से की है पढ़ाई? उनके लाइफ की 10 बड़ी बातें

चाणक्य नीति: इन 10 मामलों में बोलना जरूरी, चुप रहे तो कहलायेंगे मूर्ख