शार्प माइंड ही सॉल्व कर सकते हैं IQ के ये 7 सवाल! आप दे सकते हैं जवाब?
Education Nov 12 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार सवाल
यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, ब्लड रलेशन क्वेश्चन, रीनिंग सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 1
आदमी घर से 1km उत्तर जाता है, फिर 1km पूर्व फिर km दक्षिण जाता है। वह उसी स्थान पर लौट आता है जहां से शुरु किया। कैसे?
a) पोलर क्षेत्र
b) समानांतर रेखा
c) गलत सवाल
d) नियम का उल्लंघन
Image credits: Getty
Hindi
क्लास रिलेशन सवाल: 2
किसी व्यक्ति का पिता एक शिक्षक है। उस शिक्षक के भाई एक डॉक्टर हैं। तो, उस व्यक्ति के चाचा की क्या पेशा है?
a) शिक्षक
b) डॉक्टर
c) वकील
d) इंजीनियर
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग सवाल: 3
अगर 'APPLE' को 'QTTMF' में बदल दिया जाए, तो 'MANGO' को किस तरह बदला जाएगा?
a) NBPHP
b) OQPHQ
c) NQPHQ
d) OPQHP
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 4
यदि 4 को 10 और 7 को 24 के रूप में लिखा जाता है, तो 5 को किस रूप में लिखा जाएगा?
a) 12
b) 20
c) 15
d) 30
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग सवाल: 5
व्यक्ति के हाथ में 1 किताब है, किताब के पन्ने उल्टे हैं। उसे क्या करना चाहिए कि वह सही पढ़ सके?
a) किताब को पलटना
b) किताब उलट कर पढ़ना
c) पन्ने के शब्दों को बदलना
d) कुछ नहीं करना
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 6
5, 10, 15, 20, ___ ? अगला नंबर क्या होगा?
a) 25
b) 30
c) 22
d) 35
Image credits: Getty
Hindi
IQ सवाल: 7
एक बर्तन 3 लीटर और एक बर्तन 5 लीटर का है। 4 लीटर पानी निकालना है। कैसे करेंगे?
a) 3 L बर्तन से 4 L भरें।
b) 5 L बर्तन भर फिर 3 L बर्तन में पानी डाले।
c) 3 L बर्तन में 4 L पानी डालें।
Image credits: Getty
Hindi
सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें
1 उत्तर: a) वह पोलर क्षेत्र पर था
2 उत्तर: b) डॉक्टर
3 उत्तर: c) NQPHQ
4 उत्तर: b) 20
5 उत्तर: a) किताब को पलटना
6 उत्तर: a) 25
7 उत्तर: b) 5 L बर्तन भर फिर 3 L बर्तन में पानी डाले