Hindi

धुरंधर दिमाग वाले ही सुलझा सकते हैं ये 7 IQ सवाल, क्या आप हैं तैयार?

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लेड रिलेशन क्वेश्चन आंसर सॉल्व करने की अपनी स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय लॉजिक: 1

एक बस में कुल 48 लोग हैं। हर आदमी के पास 1 बच्चा है। अब कुल कितने लोग हैं?

(A) 96

(B) 72

(C) 48

(D) 84

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन: 2

राम का परिचय कराते हुए मोहन कहता है, “यह मेरी मां के इकलौते बेटे की बहन की बेटी है।” तो बताइए मोहन का राम से क्या रिश्ता है?

(A) पिता

(B) मामा

(C) भाई

(D) चाचा

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल: 3

"CABD" को अगर "3142" लिखा जाए, तो "DABC" कैसे लिखा जाएगा?

विकल्प:

(A) 4312

(B) 2431

(C) 4123

(D) 3412

Image credits: Getty
Hindi

गणित पजल: 4

अगर 2 + 3 = 10, 7 + 2 = 63, 6 + 5 = 66, तो 8 + 4 = ?

(A) 72

(B) 96

(C) 84

(D) 108

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग प्रश्न: 5

किसी कूट भाषा में "GOLD" को "HJME" लिखा जाता है, तो "SILVER" को उसी कूट भाषा में कैसे लिखा जाएगा?

(A) TJMWFS

(B) TJMWFR

(C) UJMWFS

(D) TJLWFS

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 6

तीन लगातार संख्याओं का योग 72 है। सबसे छोटी संख्या क्या होगी?

(A) 23

(B) 24

(C) 25

(D) 26

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन: 7

एक महिला की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने कहा, "यह मेरी पत्नी की मां की इकलौती बेटी है।" तो उस महिला का उस आदमी से क्या संबंध है?

(A) बहन

(B) मां

(C) पत्नी

(D) साली

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (A) 96

2 उत्तर: (B) मामा

3 उत्तर: (C) 4123

4 उत्तर: (C) 84

5 उत्तर: (A) TJMWFS

6 उत्तर: (B) 24

7 उत्तर: (C) पत्नी

Image credits: Getty

कौन हैं अभिषेक बकोलिया? जिनपर दिल हार बैठी खूबसूरत IFS अपाला मिश्रा

KBC के 8 दिमाग घुमाने वाले सवाल, जवाब देने में चकरा जाएगा माथा!

शार्प माइंड ही सॉल्व कर सकते हैं IQ के ये 7 सवाल! आप दे सकते हैं जवाब?

प्रोफेसर बनने के नियम में बदलाव! एक ही विषय में डिग्री की बाध्यता खत्म