Hindi

धाकड़ माइंड्स ही सॉल्व कर पाएंगे ये 7 IQ क्वेश्चन, आपमें है काबिलियत?

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 7 सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन और दिमागी पहेली सॉल्व करनी स्किल चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन प्रश्न (Blood Relation Question): 1

रवि ने एक व्यक्ति से कहा, “तुम्हारी मां का एकमात्र पुत्र मेरी मां का भाई है।” तो रवि और उस व्यक्ति का संबंध क्या है?

(A) चाचा-भतीजा

(B) भाई-बहन

(C) मामा-भांजा

(D) पिता-पुत्र

Image credits: Getty
Hindi

तर्कशक्ति सवाल (Reasoning Question): 2

यदि ‘CAT’ को ‘DOG’ कहा जाता है, ‘DOG’ को ‘ELEPHANT’ कहा जाता है, और ‘ELEPHANT’ को ‘MONKEY’ कहा जाता है, तो ‘CAT’ किसके लिए उपयोग होगा?

(A) DOG

(B) ELEPHANT

(C) MONKEY

(D) CAT

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Mind Puzzle): 3

आदमी के पास 5 बैग हैं। यदि उसे हर बैग में समान संख्या में बिस्किट रखने हैं और हर बैग में 10 बिस्किट से अधिक नहीं डालने हैं, तो अधिकतम कितने बिस्किट रख सकते?

(A) 25

(B) 40

(C) 45

(D) 50

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding): 4

यदि ‘ACE’ को ‘DFH’ के रूप में लिखा जाता है, तो ‘BAT’ को कैसे लिखा जाएगा?

(A) DCU

(B) ECV

(C) EDW

(D) FEX

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पजल (Math Puzzle): 5

एक आदमी ने 1 रुपये में 12 केले खरीदे। फिर उसने 1 रुपये में 8 केले बेचे। तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ हुआ?

(A) 25%

(B) 50%

(C) 75%

(D) 100%

Image credits: Getty
Hindi

समानता खोजें (Analogy): 6

 ‘पानी : बर्फ :: दूध : ?’

(A) दही

(B) मलाई

(C) पनीर

(D) छाछ

Image credits: Getty
Hindi

श्रृंखला पूरा करें (Series Completion): 7

 2, 6, 12, 20, ?, 42

(A) 24

(B) 28

(C) 30

(D) 32

Image credits: Getty
Hindi

सभी क्वेश्चन के आंसर यहां चेक करें

1 जवाब: (A) चाचा-भतीजा

2 जवाब: (A) DOG

3 जवाब: (D) 50

4 जवाब: (C) EDW

5 जवाब: (B) 50%

6 जवाब: (A) दही

7 जवाब: (C) 30

Image credits: Getty

क्या बिना परीक्षा IAS बन गई थीं ओम बिरला की बेटी अंजलि? जानिए पूरा सच!

देखें IAS अंजलि बिरला की वेडिंग Pics, क्या करते हैं ओम बिरला के दामाद?

कितने पढ़े-लिखे हैं विवेक रामास्वामी? बायोटेक लीडर से ट्रंप टीम तक

KBC के 8 सबसे कठिन सवाल, जिन पर अटक गए थे शाहरुख़-आमिर जैसे स्टार्स!