KBC में शाहरुख़ खान से पूछे गए 8 कठिन सवाल, क्या आप दे सकते हैं जवाब?
शाहरुख़ खान 'कौन बनेगा करोड़पति' के तीसरे सीजन के होस्ट रहे हैं। लेकिन वे अमिताभ बच्चन के सामने कई बार हॉट सीट पर बैठ चुके हैं। आप दे सकते हैं उनसे पूछे गए 8 कठिन सवालों के जवाब…?
Education Nov 14 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1. ओलिम्पिक गेम्स में भारत को हॉकी में पहला गोल्ड मैडल दिलाने में
किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
A.रूप सिंह
B.रिचर्ड एलेन
C.ध्यानचंद
D.लेस्ली क्लॉडियस
Image credits: Social Media
Hindi
2. फिएट कारें मूलतः किस देश में बनाई जाती थीं?
A.इटली
B.ग्लैंड
C.रूस
D.जर्मनी
Image credits: Social Media
Hindi
3. 'द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा' और 'द सीक्रेट ऑफ द नागाज़' उपन्यासों के
लेखक कौन हैं?
A.अमीश त्रिपाठी
B.अमिताव घोष
C.अशोक बैंकर
D.अरविंद अडिगा
Image credits: Social Media
Hindi
4. अप्रैल 2012 को इनमें से किस घटना की 100वीं वर्षगांठ थी?
A.टैगोर का नोबेल जीतना
B.दांडी मार्च
C.टाइटैनिक का डूबना
D.आईबीएम की स्थापना
Image credits: Social Media
Hindi
5.इनमें से किस ब्रांड का नाम 19वीं सदी के एक राजा के नाम पर रखा गया?
A.लुई वुइटन
B.लुई फिलिप
C.हेमीज़
D.वैन ह्यूसेन
Image credits: Social Media
Hindi
6.' जोसेफ एंटोन', सलमान रुश्दी द्वारा 'फतवा' के बाद छिपने के दौरान
अपनाया गया उपनाम किन 2 लेखकों के पहले नामों से लिया गया था?
A.जोसेफ ब्रोडस्की और एंटोन डेलविग
B.जोसेफ गिल्बर्ट और एंटोन मायरर
C.जोसेफ कैम्पबेल और एंटोन कुह
D.जोसेफ कॉनराड और एंटोन चेखव
Image credits: Social Media
Hindi
7. साले-जीजा बर्टन बास्किन-इरविन रॉबिन्स ने किस व्यवसाय से शुरुआत की?
A.बीमा
B.फिल्म निर्माण
C.रेडीमेड वस्त्र
D.आइसक्रीम
Image credits: Social Media
Hindi
8.प्राचीन शहर बेबीलोन के खंडहर आपको आधुनिक समय के किस देश में मिलेंगे?