Hindi

ईशा अंबानी से भी ज्यादा टैलेंटेड हैं उनकी ननद, नंदिनी पीरामल को जानिए

Hindi

ईशा अंबानी की ननद नंदिनी पीरामल

नंदिनी पीरामल, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की ननद हैं। वह अपने बिजनेस स्किल और लीडरशिप के लिए मशहूर हैं। आज वह 9087 करोड़ रुपये की कंपनी चला रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं नंदिनी पीरामल

नंदिनी पीरामल, पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं। वह कंपनी के ओवर-थी-काउंटर बिजनेस, ह्यूमन रिसोर्सेज, क्वालिटी एवं रिस्क मैनेजमेंट जैसे क्षेत्र देखती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

नंदिनी पीरामल का शानदार एजुकेशन

नंदिनी पीरामल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र (PPE) में ग्रेजुएशन किया। फिर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA की। फिर McKinsey & Company में काम किया।

Image credits: facebook
Hindi

नंदिनी पीरामल का पीरामल ग्रुप को बढ़ाने में है बड़ा योगदान

2010 में नंदिनी ने पीरामल ग्रुप के घरेलू फार्मूलेशन बिजनेस को Abbott Laboratories को 3.8 बिलियन डॉलर में बेचा। इस सौदे ने कंपनी को भारी लाभ दिया और अधिक अवसरों का दरवाजा खोला।

Image credits: facebook
Hindi

नंदिनी पीरामल की पीटर डि यंग से शादी

नंदिनी की शादी पीटर डीयंग से हुई है,जो पीरामल ग्लोबल फार्मा के CEO हैं। नंदिनी और पीटर दोनों स्टैनफोर्ड से पढ़े हैं। पीटर ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नंदिनी पीरामल को मिल चुके हैं कई सम्मान

नंदिनी को 2020 और 2022 में बिजनेस टुडे द्वारा 'इंडिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं' की लिस्ट में शामिल किया गया। 2014 में विश्व आर्थिक मंच ने उन्हें यंग ग्लोबल लीडर का खिताब भी दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

नंदिनी पीरामल की नेट वर्थ

नंदिनी पीरामल की पर्सनल नेट वर्थ की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनके पिता अजय पीरामल की संपत्ति लगभग 2.8 बिलियन USD (करीब 23,307 करोड़ रुपये) है।

Image Credits: Instagram