CBSE Borad Exam 2021: जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी CBSE बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

Published : Dec 22, 2020, 06:00 PM ISTUpdated : Dec 22, 2020, 06:16 PM IST
CBSE Borad Exam 2021:  जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी CBSE बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

सार

देशभर के शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ''15 फरवरी से मार्च मध्य तक परीक्षा होती थी। जो परिस्थितियां हैं जनवरी-फरवरी में ये परीक्षा संभव नहीं है।''

करियर डेस्क.  सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE board exam 2021) को लेकर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा है जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। उन्होंने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल जनवरी- फरवरी में कराने की कोई योजना नहीं है। 

देशभर के शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, ''15 फरवरी से मार्च मध्य तक परीक्षा होती थी। जो परिस्थितियां हैं जनवरी-फरवरी में ये परीक्षा संभव नहीं है।''

फरवरी तक परीक्षा संभव नहीं

उन्होंने कहा, ''फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगे इसपर हमें और विचार विमर्श करने की जरूरत पड़ेगी। कोई अपडेट होता है तो हम आगे देंगे।'' इससे पहले CBSE ने एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को अंतिम रूप देना अभी बाकी है।

लाइव वेबिनार दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने योद्धाओं की तरह बच्चों को पढ़ाया है। ऑनलाइन मोड से बच्चों को पढ़ाने में टीचर्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विषय ला रहे हैं। ऐसा करने के बाद भारत दुनिया का पहला देश होगा, जहां स्कूली स्तर पर ही AI यानि आर्टिफिशियल इंटैलिजेंट की पढ़ाई होगी।

 

 

ऑनलाइन शिक्षा पर विचार

ऑनलाइन शिक्षा के विकल्प पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वन नेशन वन डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए 20 लाख करोड़ वितरित किए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वन क्लास वन चैनल दीक्षा, पाठशाला की शुरुआत की है। इसके साथ ही 800 से ज्यादा रेडियो प्रोग्राम शुरू किए गए हैं।

सीबीएसई ने अप्रैल से अगस्त के बीच करीब 4 लाख 80 हजार टीचर्स को ऑनलाइन टीचिंग के ट्रेनिंग दी। वहीं केवीएस ने 15 हजार टीचर्स को ट्रेंड किया जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय ने 9 हजार टीचर्स को ट्रेनिंग दी।

फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी नहीं

शिक्षा मंत्री ने ये भी बात कही कि फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होंगी। आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए जनवरी-फरवरी में परीक्षा आयोजित करवाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के बारे में अनुमान लगाने के बाद तारीखों के बारे में जल्द ही सूचना दी जाएगी।

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज