सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर सकता है। बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से होने हैं, जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से स्टार्ट होंगी।
एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम-2023 की डेटशीट जारी कर सकता है। इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस में कहा गया था सीबीएसई 15 फरवरी 2023 से अपनी वार्षिक बोर्ड परीक्षा शुरू करेगा। साथ ही प्रायोगिक परीक्षा 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी। सीबीएसई ने यह नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर भी अपलोड किया हुआ है।
अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट या टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगी। एक बार डेटशीट जारी होने के बाद रजिस्टर्ड छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर इसे देख सकते हैं। वहीं, छात्र और अभिभावक डेटशीट को वेबसाइट से कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं।
जानिए क्या है डेटशीट डाउनलोड करने का प्रॉसेस-
सीबीएसई ने जारी किए सैंपल पेपर्स
छात्रों की आसानी के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने सभी विषयों के सैंपल पेपर जारी किए हैं। इन सैंपल पेपर्स के माध्यम से छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2023 में किस तरह के पेपर आ सकते हैं, इसकी एक झलक मिल सकती है। कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र इन सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें