बेहद आसान स्टेप्स में जानिए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के 10वीं और 12वीं की डेटशीट कैसे और कहां से डाउनलोड होगी

Published : Dec 22, 2022, 05:38 PM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 05:45 PM IST
बेहद आसान स्टेप्स में जानिए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के 10वीं और 12वीं की डेटशीट कैसे और कहां से डाउनलोड होगी

सार

सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर सकता है। बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से होने हैं, जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से स्टार्ट होंगी। 

एजुकेशन डेस्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड एग्जाम-2023 की डेटशीट जारी कर सकता है। इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस में कहा गया था सीबीएसई 15 फरवरी 2023 से अपनी वार्षिक बोर्ड परीक्षा शुरू करेगा। साथ ही प्रायोगिक परीक्षा 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी। सीबीएसई ने यह नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर भी अपलोड किया हुआ है।  

अधिकारियों के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट या टाइम टेबल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगी। एक बार डेटशीट जारी होने के बाद रजिस्टर्ड छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर इसे देख सकते हैं। वहीं, छात्र और अभिभावक डेटशीट को वेबसाइट से कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

जानिए क्या है डेटशीट डाउनलोड करने का प्रॉसेस- 

  • स्टेप्स 1: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.gov.in को ओपेन करें। 
  • स्टेप्स 2: वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 डेटशीट वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  • स्टेप्स 3: छात्रों को स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। 
  • स्टेप्स 4: सबंधित छात्र अपनी कक्षा 10वीं या फिर 12वीं को सेलेक्ट करें।  
  • स्टेप्स 5: इसके बाद सेलेक्ट किए गए क्लास की डेटशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। 
  • स्टेप्स 6: आने वाले समय के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।

सीबीएसई ने जारी किए सैंपल पेपर्स
छात्रों की आसानी के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने सभी विषयों के सैंपल पेपर जारी किए हैं। इन सैंपल पेपर्स के माध्यम से छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2023 में किस तरह के पेपर आ सकते हैं, इसकी एक झलक मिल सकती है। कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र इन सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  cbseacademic.nic.in पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार