शिक्षा मंत्री आज करेंगे CBSE बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, नहीं होंगी ऑनलाइन परीक्षा

पोखरियाल ने बुधवार को कहा कि पैरेंट्स और स्कूलों के सुझाव के आधार पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा। कई दिनों से इस मामले पर चल रहा सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा। खास बात यह है कि बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2020 5:16 AM IST / Updated: Dec 31 2020, 11:00 AM IST

करियर डेस्क. CBSE Board Exam Date Sheet 2021: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर आज संशय खत्म हो सकता है। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' आज शाम सीबीएसई बोर्ड 2021 की परीक्षा तिथियों की घोषणा करेंगे। शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2021 बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकेगा। 

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बुधवार को यह जानकारी दी थी कि वह गुरुवार 31 दिसंबर को शाम 6 बजे (सीबीएसई) कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे।

 

 

नहीं होगी ऑनलाइन परीक्षा

पोखरियाल ने बुधवार को कहा कि पैरेंट्स और स्कूलों के सुझाव के आधार पर इस बारे में फैसला लिया जाएगा। यह भी स्पष्ट किया कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं लिखित ही होंगी, उन्हें ऑनलाइन नहीं कराया जाएगा। इसके पीछे उन्होंने कई सुदुर अंचलों में स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध न होने को कारण बताया। 

बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, “छात्रों के माता-पिता और स्कूलों के सुझावों के आधार पर हम 31 दिसंबर को सीबीएसई परीक्षाओं से संबंधित तारीखों पर चर्चा करेंगे और बोर्ड परीक्षाओं पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो जाएगा। हम भविष्य की परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा करने की कोशिश करेंगे। अभी हम ऑनलाइन परीक्षा के विकल्प पर विचार नहीं कर रहे हैं।”

पिछले दिनों हुए एक वेबिनार में शिक्षा मंत्री ने कहा था कि कोरोना के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के महीने में नहीं हो पाएंगी। आमतौर पर सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी या मार्च में होती हैं, लेकिन कोरोना के कारण परिस्थितियां काफी अलग हैं। बच्चों को तैयारी के लिए अधिक समय देने के लिए भी बोर्ड परीक्षाएं आगे बढ़ाई जा रही हैं। 

प्रैक्टिकल एग्जाम की भी मिलेगी जानकारी

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के साथ साथ प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें भी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से देखी जा सकेंगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर लगातार नजर रखनी होगी।

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2021 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। कैंडिडेट जारी किए गए लिंक पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

इसके होम पेज पर ‘रिसेंट एनाउंसमेंट्स’ सेक्शन में दिए गए डेटशीट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2021 पीडीएफ फॉर्मेट में दिख जाएगा।

Share this article
click me!