CBSE प्रैक्टिकल परीक्षा में अब्सेंट बच्चे को मिलेगा दोबारा मौका, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्त

अगर कोई स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पता या अनुपस्थित रहता है तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में दोबारा शामिल किया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से संपर्क बनाए रखना होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2021 8:08 AM IST / Updated: Feb 15 2021, 02:11 PM IST

करियर डेस्क. CBSE 10th, 12th Practical Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रहीं हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर अब स्टूडेंट्स के लिए नया अपडेट आया है। CBSE बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा में अब्सेंट होने वाले छात्र को दोबारा मौका दिया जाएगा। 

अगर कोई स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पता या अनुपस्थित रहता है तो उसे प्रायोगिक परीक्षा में दोबारा शामिल किया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से संपर्क बनाए रखना होगा। वहीं, स्कूल को अपने क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करना होगा। सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला कोविड-19 के संक्रमण के चलते लिया है। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam Tips: प्रॉपर स्टडी टाइम फॉलो करना है जरूरी

प्रैक्टिकल नहीं तो रिजल्ट नहीं 

कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते स्कूलों में प्रायोगिक कक्षाएं नहीं चली हैं। अब इनका संचालन किया जा रहा है ऐसे में जो स्टूडेंट्स इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सकेंगें उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा। हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स की परीक्षा भी 11 जून तक हो जानी चाहिए। 

इसकी जानकारी सीबीएसई ने सभी संबधित स्कूलों भेज दी है। सीबीएसई ने यह भी कहा है कि जो स्टूडेंट्स प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगें। उन्हें बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट नहीं दिया जाएगा। 

इस शर्त पर मिलेगा एक और चांस

सीबीएसई बोर्ड ने यह निर्देश दिया है कि सभी स्कूल प्रायोगिक परीक्षा देते समय की ग्रुप का फोटोग्राफ भेजें। सभी स्कूल प्रायोगिक परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स की ग्रुप फोटो खींचकर  कर सीबीएसई द्वारा दिए गए लिंक पर अपलोड करें। फोटो की अपलोडिंग हर रोज करनी होगी। ग्रुप फोटो के समय स्टूडेंट्स अपना मास्क हटा देंगें परन्तु गलब्स लगाकर रखेंगें। स्कूल द्वारा प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल जारी करना होगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा लेने के बाद हर दिन अंक अपलोड करना है।

ये भी पढ़ेंCBSE बोर्ड 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी

4 मई से शुरू होंगी CBSE बोर्ड परीक्षाएं 

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जायेंगी जो कि 7 जून को खत्म होगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई 2021 तक जारी किये जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों