केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-1 की परीक्षा 16 और 17 नवंबर 2021 को शुरू होगी। देश में कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को दो टर्म में लेने का फैसला लिया था।
करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं इस बार दो टर्म में होंगी। टर्म 1 (cbse term 1 Exam) परीक्षा के एडमिट कार्ड मंगलवार को जारी किए जाएंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in में विजिट करना होगा। इसके साथ ही सीबीएसई द्वारा दी गई सूचना के अनुसार एग्जाम डीटेल गाइडलाइंस (CBSE Exam Guidelines) भी जारी किये जाएंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-1 की परीक्षा 16 और 17 नवंबर 2021 को शुरू होगी।
स्टूडेंट्स को कहां से मिलेगा एडमिट कार्ड
बोर्ड की ऑफिशियल साइट से स्कूल इस पोर्टल पर लॉग-इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से एडमिट कार्ड लेना होगा। प्रैक्टिकल, इंटरनल, असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क के लिए अंक 23 दिसंबर क सीबीएसई के लिंक पर जमा करने होंगे
कैसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
होमपेज पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
यहां लॉगिन क्रेडेंशियल डालें।
अब स्क्रीन पर एडिमट कार्ड दिखाई देगा। इसे डाउनलोड या प्रिंट करा लें।
दो टर्म में क्यों हो रहे हैं एग्जाम
सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम 2022 (CBSE Term 2 Exam 2022) मार्च और अप्रैल के महीने में लिया जाएगा। देश में कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को दो टर्म में लेने का फैसला लिया था। साल 2021 में कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थीं।
कितने मिनट का होगा एग्जाम
सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा 90 मिनट की होगी। ठंड के मौसम का ध्यान रखते हुए परीक्षा सामान्य रूप से 10.30 के बजाय दिन के 11.30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट की जगह 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- MPPSC: इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए Admit Card जारी हुए, ऐसे करें डाउनलोड