CBSE 12th Term 1 Results: जानें क्यों हो रही है 12वीं के रिजल्ट में देरी, 25 मार्च के बाद हो सकती है घोषणा

CBSE class 12th Term 1 Results मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं क्लास के टर्म- 1 का रिजल्ट घोषित होने के बाद कई तरह की कमियां सामने आई थीं। अब इन कमियों को दूर करने में टाइम लग सकता है जिस कारण से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 9:42 AM IST

करियर डेस्क. सीबीएसई (CBSE) 12वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स टर्म-1 के रिजल्ट (CBSE 12th Term 1 Results) का इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई द्वारा 10वीं क्लास के टर्म-1 का रिजल्ट 11 मार्च, 2022 को घोषित किया गया था। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो सकता है। लेकिन रिजल्ट कब जारी होगा इसे लेकर अभी तक CBSE बोर्ड के द्वारा कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। इस बीच मीडिया सूत्रों के अनुसार, कहा जा रहा है कि बोर्ड का रिजल्ट 25 मार्च के बाद घोषित किए जाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें- UPSC Interview: इन 6 बातों का रखें ध्यान, इंटरव्यू पैनल के साथ कभी नहीं करें बहस

क्यों हो सकती है देरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं क्लास के टर्म- 1 का रिजल्ट घोषित होने के बाद कई तरह की कमियां सामने आई थीं। अब इन कमियों को दूर करने में टाइम लग सकता है जिस कारण से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है। बोर्ड अभी भी इन कमियों को ठीक करने में जुटा है। 
 
छात्र परेशान
सीबीएसई बोर्ड के द्वारा टर्म-2 एग्जाम के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है लेकिन अभी तक पहले टर्म का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। जिस कारण से छात्र परेशान हैं। रिजल्ट नहीं आने से छात्र ठीक तरीके से अपनी तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरह  नीट, जेईई मेन, क्लैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट भी निर्धारित कर दी गई है जिस कारण से छात्र चिंतित और परेशान हैं।

इसे भी पढ़ें- CBSE 12th Term- 1 Result: स्टूडेंट्स इन बेवसाइट्स पर देख पाएंगे रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

10वीं क्लास का रिजल्ट किया गया था मेल
छात्र, शिक्षक और स्कूल को भी अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा या 10वीं क्लास की तरह मेल किया जाएगा। बता दें कि बोर्ड के द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट सीधे स्कूलों को मेल किया गया था। 10वीं क्लास के कैंडिडेट् को अपना रिजल्ट देखने के लिए स्कूलों से संपर्क करना पड़ा था।

Share this article
click me!