सार

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीक में रिजल्ट (CBSE 12th Result ) जारी हो सकता है, हालांकि बोर्ड के द्वारा अभी तक रिजल्ट ( Term 1 Result) को जारी करने के लिए किसी तरह की कोई ऑफिशियल डिटेल्स नहीं दी गई है। 

करियर डेस्क. सीबीएसई (CBSE) 12वीं क्लास के टर्म-2 के एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लेकिन स्टूडेंट्स को अभी भी टर्म-1 के रिजल्ट (CBSE 12th Result) का इंतजार है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीक में रिजल्ट जारी हो सकता है, हालांकि बोर्ड के द्वारा अभी तक रिजल्ट को जारी करने के लिए किसी तरह की कोई ऑफिशियल डिटेल्स नहीं दी गई है। बता दें कि सीबीएसई द्वारा  10वीं क्लास के टर्म-1 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। आइए जानते हैं 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स कैसे और कहां से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

छात्र यहां से देख सकते हैं अपना रिजल्ट
12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि कैंडिडेट्स को रिजल्ट तभी देखने को मिलेगा जब सीबीएसई बोर्ड के द्वारा लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा।
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
digilocker.gov.in

कैसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
होम पेज पर सीबीएसई 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2021-22 का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने के बाद ही ये लिंक दिखाई देगा)
यहां मांगी गई जानकारी भरें जिसके बाद आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

टर्म-2 एग्जाम के लिए डेटसीट जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने टर्म 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं क्लास की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक होंगी। जबकि, 12वीं क्लास की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक होंगी। बता दें के इस बार दोनों क्लास की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड 12वीं क्लास के परिणाम घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है और रिजल्ट को कभी भी घोषित किया जा सकता है। बता दें कि पहले माना जा रहा था कि 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। लेकिन इस बार बोर्ड के द्वारा पहले 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया।