
करियर डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी (CTET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड-2021 (Admit Card) जारी कर दिया है। जो भी कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download 2021) कर सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से होगी जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से आयोजित की जाएगी।
एग्जाम का रिजल्ट 15 फरवरी को जारी किया जाएगा। बता दें कि 16 से 31 दिसंबर 2021 तक की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी दो फेज में जारी हो रहे हैं। वेबसाइट पर जारी हुए प्री एडमिट कार्ड में एग्जाम सिटी और तारीख की जानकारी दी गई है। जबकि एग्जाम सेंटर और शिफ्ट टाइम की जानकारी परीक्षा से दो दिन पहले फाइनल एडमिट कार्ड (CTET Final admit card) जारी कर दी जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
सुधार के लिए कर सकते हैं संपर्क
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स ठीक तरह से चेक कर लें कि एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं। यदि किसी तरह की कोई गलती नजर आती है तो उसे विभाग से संपर्क कर सुधार सकते हैं। ई-एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स की डिटेल्स, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर या किसी अन्य जानकारी के संबंध में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलती है तो तुरंत सीटीईटी यूनिट के सीबीएसई सीटेट हेल्पलाइन नंबर 011-22240107 या 011-22240112 पर या ctet.cbse@nic.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरूरी है। यह पहली बार है जब सीटीईटी ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
कैसा है एग्जाम पैर्टन
परीक्षा में दो पेपर होंगे। प्रत्येक पेपर में 150 MCQ होंगे और प्रत्येक पेपर 150 अंकों का होगा। पेपर-I में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित, पर्यावरण अध्ययन पर आधारित प्रश्न होंगे, जबकि पेपर II में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और विज्ञान, सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान से प्रश्न होंगे।
इसे भी पढ़ें- BPSSC Bihar Police SI Admit Card: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi