सार

जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रकिया से 1226 रिक्तियों को भरने के लिए भर्तियां की जा रही हैं। एसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार, कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

करियर डेस्क. अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) में भर्ती निकली हुई है। बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (SBI CBO Recruitment) के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। जो कैंडिडेट्स इस पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर दें। क्योंकि इस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू हो गई है। वहीं, अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 दिसंबर है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को भारतीय स्टेट बैंक के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।

कौन कर सकता है अप्लाई
जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रकिया से 1226 रिक्तियों को भरने के लिए भर्तियां की जा रही हैं। एसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार, कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स  नोटिफिकेशन देख सकते हैं। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 1 दिसंबर 2021 तक 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। केवल वहीं कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनका जन्म 2 दिसंबर 1991 से पहले और 1 दिसंबर 2000 के बाद न हुआ हो।

कैसे करें आवेदन

  • कैंडिडेट्स सीबीओ भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए एसबीआई सीबीओ भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद बनाए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगन करें।
  • सभी विवरण देकर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें, सबमिट पर क्लिक करें।
  • उसके बाद भविष्य के  लिए आवेदन पत्र का प्रिंट ले सकते हैं।

किन्हें मिलेगी छूट
आयु के लिए छूट का भी प्रावधान है। आरक्षित वर्गों, एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (OBC), दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी गयी है। वहीं, एग्जाम पैटर्न की बात करें तो ये परीक्षी 3 स्टेप्स में होगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के बाद ही कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होगा। सामान्य श्रेणी / अन्य श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 750 रुपए फीस का भुगतान करना पड़ेगा जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के तहत आवेदन करने वालों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

 इसे भी पढ़ें- Google Top Trends of 2021: कोविड वैक्सीन से लेकर IPL तक साल 2021 में Google पर सबसे ज्यादा पूछे गए ये सवाल

ICSE Physics Paper 2021: क्लास 10वीं के फिजिक्स पेपर में ट्रिकी MCQ प्रश्न से परेशान हुए छात्र, यहां चेक करें