CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के आवेदन की आज है आखिरी तारीख, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

लड़कियां जिन्होंने अब तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन न कराया हो, वे अब ऐसा कर सकती हैं क्योंकि आज बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा। दरअसल आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं।

करियर डेस्क. CBSE Single Girl Child Scholarship 2020: अगर आपके पास भी एक बिटिया है और आप उसका भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो सीबीएसई की एक योजना का लाभ उठा सकते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा दी जाने वाली सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं।आखिरी तारीख से पहले पैरेंट्स बच्चे का रजिस्ट्रेशन करवा लें। 

लड़कियां जिन्होंने अब तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन न कराया हो, वे अब ऐसा कर सकती हैं क्योंकि आज बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा। दरअसल आज रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं।

Latest Videos

दरअसल इस स्कॉलपशिप के लिए एक बार पहले ही आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ायी जा चुकी है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर थी जिसे आगे बढ़ाकर 21 दिसंबर कर दिया गया था। छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

कौन है एलिजिबल

इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल वही कैंडिडेट उठा सकते हैं जिन्होंने सीबीएसई से ही क्लास दसवीं पास की है। इसके साथ ही इस स्कॉलरशिप के लिए कैंडिडेट ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम क्लास दस में कम से कम 60 प्रतिशत अंक पाए हों, यह भी आवश्यक है। तीसरी शर्त यह है कि कैंडिडेट आगे की पढ़ाई यानी क्लास ग्यारहवीं और बारहवीं भी सीबीएसई से एफिलेटेड स्कूल से कर रही हो। अंतिम कंडीशन यह है कि जिस स्कूल में कैंडिडेट पढ़ाई कर रही है उसकी एकेडमिक ईयर के दौरान मंथली ट्यूशन फीस 1500 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

इकलौती संतान कर सकती है अप्लाई

इस स्कॉलरशिप वही लड़कियां अप्लाई कर सकती हैं जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हों, यानी जिनके भाई या बहन कोई न हो। अगर वे सिंग्ल चाइल्ड हैं तो ही आवेदन कर सकती हैं। विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

लड़कियों को शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए है योजना

21 दिसंबर शाम तक कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए दिए गए नोटिफेक्शन पर जाकर फॉर्म भर दें। CBSE की ये योजना सिंगल गर्ल चाइल्ड को उचित शिक्षा दिलवाने के लिए हैं। फीस आदि के कारण अधिकतर लड़कियों की स्कूली पढ़ाई छूट जाती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई