7 महीने बंद के बाद 21 दिसंबर से खुलेगा JNU, बस इन छात्रों को आने की होगी परमिशन

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सात महीने तक बंद रहने के बाद विश्वविद्यालय परिसर को दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खोलने की शुरुआत हुई थी। अब चौथे चरण में सोमवार से पीडब्ल्यूडी-श्रेणी के पीएचडी के छात्रों को परिसर आने की अनुमति दी जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 1:23 PM IST

करियर डेस्क. कोरोना काल में दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के खुलने की खबर सामने आई है। संस्थान में पीडब्ल्यूडी-श्रेणी के पीएचडी छात्रों को प्रयोगशाला का उपयोग करने के लिए 21 दिसंबर से परिसर में आने की अनुमति होगी।

सिर्फ पीडब्ल्यूडी छात्रों को आने की परमिशन

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सात महीने तक बंद रहने के बाद विश्वविद्यालय परिसर को दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खोलने की शुरुआत हुई थी। अब चौथे चरण में सोमवार से पीडब्ल्यूडी-श्रेणी के पीएचडी के छात्रों को परिसर आने की अनुमति दी जा रही है।

खुद को आइसोलेशन में रखना होगा अनिवार्य

जेएनयू के कुलसचिव प्रमोद कुमार ने कहा, ‘‘सभी स्कूलों के पीएचडी के पीडब्ल्यूडी-श्रेणी (दिव्यांग) के छात्रों को, जिन्हें प्रयोगशाला का उपयोग करने की जरूरत है, 21 दिसंबर से परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी। छात्रों को सात दिनों तक खुद को अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में रखना होगा और इस बारे में एक स्व-घोषणा पत्र सौंपना होगी। ’’

विश्वविद्यालय ने महामारी के चलते केंद्रीय पुस्तकालय, सभी कैंटीन और ढाबों के बंद रखने की घोषणा की है।

आरोग्य सेतु ऐप जरूरी 

कुमार ने कहा, ‘‘कार्यालयों, कार्यस्थलों और प्रयोगशालाओं में सुरक्षा के लिए कर्मचारियों एवं छात्रों को सर्वश्रेष्ठ कोशिश के तहत यह सुनश्चित करना चाहिए कि सभी कर्मचारी और छात्र आरोग्य सेतु ऐप (मोबाइल में) डाउनलोड करें। ’’

Share this article
click me!