आउट ऑफ द बॉक्स थिंकर्स ही सॉल्व कर सकते हैं ये 7 IQ सवाल! आपमें है दम?
Education Nov 16 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
7 IQ सवाल, सभी हैं मजेदार
यहां हैं प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, रीजनिंग, ब्लड रिलेशन के 7 IQ सवाल। इनके जवाब देकर अपनी तैयारी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
गणित पजल (Math Puzzle): 1
एक ट्रेन 100 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही है। इसे 300 किमी का सफर तय करने में कितना समय लगेगा?
(A) 2 घंटे
(B) 3 घंटे
(C) 4 घंटे
(D) 1.5 घंटे
Image credits: Freepik
Hindi
पहेली (दिमागी सवाल): 2
मैं तुम्हारे भाई का पिता हूं, लेकिन तुम्हारा पिता नहीं। मैं कौन हूं?
(A) चाचा
(B) दादा
(C) मामा
(D) भाई
Image credits: Getty
Hindi
दिशा ज्ञान (Direction Puzzle): 3
एक व्यक्ति 10 मीटर उत्तर जाता है, फिर 15 मीटर पश्चिम। वह अब अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है?
(A) 20 मीटर
(B) 15 मीटर
(C) 25 मीटर
(D) 18 मीटर
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (तर्कशक्ति सवाल): 4
यदि ROPE को 6821 और CHAIR को 73456 लिखा जाए, तो HEAP को क्या लिखा जाएगा?
(A) 1324
(B) 1624
(C) 1524
(D) 1424
Image credits: Getty
Hindi
तर्कशक्ति (Reasoning Puzzle): 5
5, 10, 20, 40, ?
(A) 60
(B) 80
(C) 100
(D) 120
Image credits: Getty
Hindi
कैलेंडर सवाल: 6
यदि 1 जनवरी 2020 बुधवार था, तो 1 जनवरी 2021 कौन सा दिन होगा?