यहां हैं प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, रीजनिंग, ब्लड रिलेशन के 7 IQ सवाल। इनके जवाब देकर अपनी तैयारी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
एक ट्रेन 100 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही है। इसे 300 किमी का सफर तय करने में कितना समय लगेगा?
(A) 2 घंटे
(B) 3 घंटे
(C) 4 घंटे
(D) 1.5 घंटे
मैं तुम्हारे भाई का पिता हूं, लेकिन तुम्हारा पिता नहीं। मैं कौन हूं?
(A) चाचा
(B) दादा
(C) मामा
(D) भाई
एक व्यक्ति 10 मीटर उत्तर जाता है, फिर 15 मीटर पश्चिम। वह अब अपने शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है?
(A) 20 मीटर
(B) 15 मीटर
(C) 25 मीटर
(D) 18 मीटर
यदि ROPE को 6821 और CHAIR को 73456 लिखा जाए, तो HEAP को क्या लिखा जाएगा?
(A) 1324
(B) 1624
(C) 1524
(D) 1424
5, 10, 20, 40, ?
(A) 60
(B) 80
(C) 100
(D) 120
यदि 1 जनवरी 2020 बुधवार था, तो 1 जनवरी 2021 कौन सा दिन होगा?
(A) गुरुवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) रविवार
यदि 2 = 6, 3 = 12, 4 = 20, तो 5 = ?
(A) 30
(B) 35
(C) 25
(D) 40
1 जवाब: (B) 3 घंटे
2 जवाब: (A) चाचा
3 जवाब: (C) 25 मीटर
4 जवाब: (B) 1624
5 जवाब: (B) 80
6 जवाब: (A) गुरुवार
7 जवाब: (A) 30