Hindi

KBC के इन 8 सवालों का जवाब दे पाएंगे आप? आमिर खान भी हुए थे कन्फ्यूज!

अमिताभ बच्चन के सामने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर आमिर खान की बार बैठ चुके हैं और वे इस शो से 50 लाख रुपए जीत चुके हैं। क्या आप दे सकते हैं उनसे पूछे गए इन सवालों का जवाब…

Hindi

1.यदि आप स्पैनिश स्टेप्स पर बैठे हैं, ट्रेवी फाउंटेन में सिक्के फेंक

 रहे हैं और कोई विश मांग रहे हैं, तो आप किस शहर में हैं?

A. मैड्रिड

B. पेरिस

C. मिलान

D. रोम

Image credits: Social Media
Hindi

2.'अगर को 'असिस्ट किंग' है तो वह कौन-सा स्पोर्ट खेलता है?

A.गोल्फ़

B.टेनिस

C.बास्केटबॉल

D.बैडमिंटन

Image credits: Social Media
Hindi

3. सुपरमैन कॉमिक में यह समझने से पहले कि आकाश से जा रही चीज़ सुपरमैन

है, नीचे से देखने वाले लोग क्या कहते हैं?

A.यह पक्षी है, यह प्लेन है 

B.यह ड्रामा है, यह ट्रेजिडी है

C.यह चमगादड़ है, यह ड्रैगन है

D.यह एक तारा है, यह एक उल्का है

Image credits: Social Media
Hindi

4.भारत में नया वाहन खरीदने के बाद उसके पहिए के नीचे नींबू रखने या

तुर्की में गाड़ी के पीछे पानी डालने की प्रथाएं क्यों हैं?

A.सुरक्षित यात्रा के लिए

B.इंश्योरेंस पेमेंट कम हो

C.ईंधन की खपत कम हो

D.वाहन को प्रदूषण से बचाने के लिए

Image credits: Social Media
Hindi

5.शादी में दुल्हन अपने बुके आमतौर पर किसे देती हैं?

A. शादीशुदा लोगों को

B. सिंगल्स को

C. वेटर्स को

D. म्यूजिशियन को

Image credits: Social Media
Hindi

6.अनप्लग्ड इन न्यूयॉर्क" नामक प्रस्तुति के दौरान किस सिंगर द्वारा पहना

गया कार्डिगन नीलामी में 140,800 अमेरिकी डॉलर में बिका था?

A.कर्ट कोबेन

B.एल्विस प्रेस्ली

C.फ्रेडी मर्करी

D.जॉन लेनन

Image credits: Social Media
Hindi

7.गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, "सबसे बड़ी शब्दावली वाला

सबसे बड़ा पक्षी" ओस्कर द बुग्गी कुल कितने शब्द बोल सकता है?

A. 448

B. 348

C. 248

D. 148

Image credits: Social Media
Hindi

8. 2017 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले काज़ुओ इशिगुरो की

आखिरी किताब कौन सी है?

A. द बरीड जायंट

B. नेमेसिस

C. हार्ट कलेक्टर

D. डबलिनर्स

Image credits: Social Media
Hindi

सही जवाब

1.(D) रोम

2.(C) बास्केटबॉल

3.(A)यह पक्षी है, यह प्लेन है

4.(A)सुरक्षित यात्रा के लिए

5.(B) सिंगल्स को

6.(A) कर्ट कोबेन

7.(D) 148

8.(A) द बरीड जायंट

Image Credits: Social Media