जानिए कौन हैं हरियाणा बोर्ड 12वीं की टॉप-3 गर्ल्स, कोई किसान की बेटी-किसी के पिता चलाते हैं दुकान

इस बार के नतीजों में 87.08 प्रतिशत रेगुलर स्टूडेंट्स और 73.28 फीसदी प्राइवेट छात्र पास हुए हैं। राजकीय विद्यालयों के 85.46 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं तो वहीं, 89.72 प्रतिशत प्राइवेट विद्यालयों के छात्र पास हुए हैं। 

करियर डेस्क : हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Haryana Board 12th Result 2022) बुधवार को जारी कर दिया गया। लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। पहले तीन स्थान पर लड़कियों का कब्जा है। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय में पहले तीन स्थान पर लड़कियों का ही दबदबा है। रोहतक के निडाना की काजल 498 नंबर पाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। टॉपर्स बनी लड़कियों में कोई किसान की बेटी है तो किसी के पिता दुकान चलाते हैं। वहीं, सेंकेंड नंबर पर आने वाली मुस्कान का सपना सीए बनना है। 

12वीं में बेटियां टॉपर्स
पहले नंबर पर आकर प्रदेश में परचम लहराने वाली काजल निडाना के KCM पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है। नरवाना जींद के SD कन्या महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान ने दूसरा स्थान पाया है। पेहवा, कुरूक्षेत्र बाबा श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साक्षी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दोनों ने 496 अंक प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से दो छात्राएं हैं। इनमें श्रुति, टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारनौद, हिसार और पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खाम्भी पलवल शामिल हैं। दोनों को 495 नंबर मिले हैं।

Latest Videos

दुकान चलाते हैं मुस्कान के पिता
जींद के नरवाना की छात्रा मुस्कान ने कॉमर्स संकाय में 496 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके पिता रमेश कुमार सिंगला दुकानदार हैं तो मां ममता देवी ग्रहणी। अग्रसेन नगर की रहने वाली मुस्कान का सपना सीए बनना है। वह सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। उन्होंने बताया कि दिन में चार से पांच घंटे की पढ़ाई करती थीं। उन्होंने बतााय कि वो हर सब्जेक्ट को पहले समझती हैं फिर उसका रिवीजन करती हैं। यहीं उनकी सफलता का राज है। बेटी ने जो नाम रोशन किया है, उससे माता-पिता काफी खुश हैं। 

किसान की बेटी को तीसरा स्थान
हिसार के नारनौंद की श्रुति ने 12वीं में तीसरा स्थान हासिल किया है। वह बास खुर्द गांव की रहने वाली है। पिता बबलू लाठर खेती-किसान कर घर चलाते हैं। श्रुति का सपना UPSC की परीक्षा पास कर IAS बनना है। श्रुति का कहना है कि जब भी वह अपने पिता को खेतों में पसीना बहाते देखती हैं तो उन्हें प्रेरणा मिलती हैं। मां मुकेश देवी घर गृहस्थी संभालती हैं। श्रुति माता-पिता को अपना प्रेरणा मानती हैं।

इसे भी पढ़ें
Haryana 12th Topper: 12वीं में दूसरे नंबर पर रहीं मुस्कान के 5 सक्सेस मंत्र, बनना चाहती हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट

HBSE 12th Result Topper: CM के गांव की काजल ने किया टॉप, तीनों संकाय में संयुक्त रूप से टॉपर बनीं 5 लड़कियां

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?