Chhattisgarh Board: 10वीं और 12वीं में पहले किसका आएगा रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर देख पाएंगे छात्र

Published : May 12, 2022, 06:50 PM IST
Chhattisgarh Board: 10वीं और 12वीं में पहले किसका आएगा रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर देख पाएंगे छात्र

सार

छत्तीसगढ़ बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी।  बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा रिजल्ट (Chhattisgarh Board 10th,12th Result 2022)  जारी करने को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

करियर डेस्क. छत्तीसगढ़ बोर्ड  (CGBSE)  का रिजल्ट इस हफ्ते जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 14 मई को रिजल्ट की घोषणा हो सकती है। हालांकि अभी तक बोर्ड के अधिकारियों के द्वारा रिजल्ट (Chhattisgarh Board 10th,12th Result 2022)  जारी करने को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। जानकारी के अनुसार, बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

कहां रिजल्ट देख सकते हैं छात्र
बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर अभी तक किसी भी तरह कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन जिन छात्रों ने इस बार बोर्ड एग्जाम दिए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और cg.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।  

मार्च में हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी। 12वीं क्लास की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक और 10वीं क्लास की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक हुई थी। एग्जाम के दौरान छात्रों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए कहा गया था। 

कौन सी क्लास का रिजल्ट पहले होगा जारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बोर्ड के द्वारा पहले 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा। लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि पहले 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा। या 10वीं क्लास का रिजल्ट। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों क्लास के रिजल्ट एक साथ जारी किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक रिजल्ट को लेकर कुछ नहीं कहा गया है कि पहले कौन सी क्लास का रिजल्ट जारी होगा।

छात्र कैसे जानें सही जानकारी
छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट कब जारी होगा इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो किसी भी तरह के धोखे से बचने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते रहें।

इसे भी पढ़ें- इन 5 स्टेप्स से आसानी से मार्क्स देख पाएंगे छात्र, आज जारी हो सकता है छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट 

इसे भी पढ़ें- कब जारी होगा छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र ऐसे देख पाएंगे अपने मार्क्स 

PREV

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका
UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?