सार
बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मार्च में 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। अब छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
करियर डेस्क. बोर्ड एग्जाम होने के बाद अब छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) का रिजल्ट इस महीने जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद अपने मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि बोर्ड द्वारा ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जाएगा।
कॉपी चेकिंग का काम पूरा
10वीं और 12वीं क्लास की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है। इसी कारण से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 23 मार्च तक किया गया था जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 2 मार्च से 30 मार्च तक हुई थी।
कैसे चेक करें रिजल्ट
बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा भी कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए हम आसान स्टेप्स बता रहे हैं। इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अपने मार्क्स देख सकते हैं।
- कैंडिडे्टस सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
- यहां वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने के बाद)
- अब कैंडिडेट्स अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट कर दें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
6 लाख से ज्यादा छात्र हुए थे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बोर्ड एग्जाम में करीब साढ़े 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बता दें कि बोर्ड के द्वारा रिजल्ट घोषित करने को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशिलयल वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज देखते रहें।
इसे भी पढ़ें- इन नौकरियों के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, कहीं सोने के लिए तो कहीं खाने के लिए मिलती है मोटी सैलरी
इसे भी पढ़ें- SBI में कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, अप्लाई करने से पहले देखें जरूरी डिटेल्स
रेलवे में निकली 1033 पदों के लिए भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट्स को भी मौका, जानें डिटेल्स