सार
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को अलग-अलग योग्यता तय की गई है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी अलग-अलग है।
करियर डेस्क. सरकारी नौकरी (sarkari naukri) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए अगर आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो आपके पास अभी दो दिन का मौका है। बता दें कि बैंक के द्वारा कई पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए लास्ट डेट 4 मई है। अगर आपने अप्लाई नहीं किया है तो अभी कर सकते हैं।
किन पदों के लिए है भर्ती
बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स को कई पदों पर भर्ती का मौक दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए 17 पद, सीनियर एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए 12 पद, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव पद के लिए 11, सिस्टम ऑफिसर पोस्ट के लिए 7, चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए 1 पद और वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड के लिए 1 पद पर भर्ती होगी।
कब है लास्ट डेट
इन पदों के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग डेट तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
- वीपी और सीनियर स्पेशल एक्जीक्यूटिव पोस्ट पर अप्लाई करने की लास्ट डेट- 04 मई, 2022
- बाकि अन्य पोस्टों के लिए अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट – 18 मई, 2022
कैसे होगा सिलेक्शन
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। इसलिए योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन देखें।
फीस
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को फीस ऑनलाइन मोड में जमा करने की सुविधा दी गई है। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस देनी होगी। जबकि अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स की फीस माफ की गई है।