छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं/12वीं की परीक्षा तिथि घोषित, अप्रैल से एग्जाम शुरू मई में खत्म

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board) रायपुर ने बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical Exams Schedule) का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। प्रायोगिक परीक्षाओं के जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षाएं 10 फरवरी 2021 से शुरू होंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 5:55 AM IST

करियर डेस्क. Chhattisgarh Board Exams 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board)  रायपुर (Raipur) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2021 (Chhattisgarh Board Exams 2021) से सम्बंधित शेड्यूल को आदेश बोर्ड सचिव व्हीके गोयल ने जारी किया है। इसमें बताया गया है कि बोर्ड परीक्षाएं इस साल अप्रैल में करवाई जाएंगी। 

कोविड महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाएं पूरे देश में देरी से आयोजित हो रही हैं।

15 अप्रैल से परीक्षा शुरू

छत्तीसगढ़ की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल 2021 से शुरू होकर 01 मई 2021 तक चलेंगी जबकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 03 मई 2021 से शुरू होकर 24 मई 2021 तक चलेंगी।

कब होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

छत्तीसगढ़ बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं  (Practical Exams Schedule) का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षाएं 10 फरवरी 2021 से शुरू होंगी। शेड्यूल के साथ प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों को यह भी आदेश जारी किया गया है कि 10 मार्च 2021 तक सभी स्कूलों को अपने यहां प्रायोगिक परीक्षाओं को पूरा कर लेना होगा। 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूल इन प्रायोगिक परीक्षाओं को दो से तीन पालियों में संपन्न कराएंगे जिससे की बच्चों के बीच शारीरिक दूरी (Social Distancing) बनी रहे।

कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन जरूरी

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करते समय कोविड-19 गाइडलाइंस (Covid 19 Guidlines) का पालन भी अनिवार्य कर दिया है। 

 

सभी स्कूलों को कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जो भी स्कूल इन दिशा-निर्देशों का पालन गंभीरता से नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!