इस दिन से शुरू होंगी UP यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, मार्किंग स्कीम को लेकर कन्फ्यूज न हों छात्र

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 3 से 22 फरवरी 2021 तक दो चरणों में कराई जाएंगी। छात्र यहां प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं।

करियर डेस्क. UP Board 12th Practical exam 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की इंटरमीडिएट यानि 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट्स जारी कर दी गई हैं। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 3 से 22 फरवरी 2021 तक दो चरणों में कराई जाएंगी। छात्र यहां प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी देख सकते हैं।

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि पहले चरण में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 से 12 फरवरी 2021 तक इन शहरों में होंगी। आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन तथा बस्ती मंडल में कराई जायेंगी। 

Latest Videos

दूसरे चरण में शामिल होंगे ये जिले

इसके बाद 13 फरवरी से 22 फरवरी तक दूसरे चरण की परीक्षाएं होंगी। इस चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडलों को शामिल किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी तथा परीक्षकों की नियुक्ति आदि की सूचना परिषद के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से द्वारा दी जायेंगी।

प्रैक्टिल एग्जाम मार्किंग क्राइटेरिया

इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा के विषयों में स्टूडेंट्स को दो परीक्षकों द्वारा नंबर मिलेंगे।  इसके लिए निर्धारित पूर्णांक में से 50 प्रतिशत अंक आंतरिक (इंटरनल) परीक्षक द्वारा जबकि 50 फीसदी मार्क्स बाह्य परीक्षक (एक्सटर्नल) द्वारा दिया जाएगा। 

इसी प्रकार जो परीक्षार्थी प्राइवेट है उन्हें आन्तरिक मूल्यांकन व्यवस्था के तहत प्रयोगात्मक परीक्षा में 50 फीसदी अंक उस स्कूल के परीक्षाक देंगें जहां उनका प्रयोगात्मक परीक्षा का केंद्र तय किया गया है। जबकि 50 फीसदी मार्क्स बाह्य परीक्षक द्वारा दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi