10वीं के बाद कैसे करें सब्जेक्ट का सिलेक्शन, फ्यूचर का ध्यान में रखते हुए इन 5 बातों का रखें ध्यान

Published : May 29, 2022, 04:49 PM ISTUpdated : May 29, 2022, 04:58 PM IST
10वीं के बाद कैसे करें सब्जेक्ट का सिलेक्शन, फ्यूचर का ध्यान में रखते हुए इन 5 बातों का रखें ध्यान

सार

10वीं पास करने के बाद किसी भी सब्जेक्ट का सिलेक्शन करने के पहले कैंडिडेट्स को कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कैंडिडेट्स इस बात पर फोकस करें कि उन्हें फ्यूचर में अच्छी जॉब मिल सके।  

करियर डेस्क. कई राज्यों में 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो चुका है। 10वीं क्लास पास करने के बाद कैंडिडेट्स के सामने सबसे बड़ी मुश्किल होती है 11वीं क्लास में सब्जेक्ट का सिलेक्शन करना। रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट्स इस बात की सोच में पड़ जाते हैं कि किस सब्जेक्ट का सिलेक्शन करके पढ़ाई करें। जिस सब्जेक्ट को ले रहे हैं उसका स्कोप क्या है। ऐसे कई सवाल होते हैं जो कैंडिडेट्स के सामने रहते हैं। आइए जानते हैं 10वीं पास करने के बाद कैंडिडेट्स सब्जेक्ट का सिलेक्शन कैसे करें। 

करियर ऑप्शन पता करें
10वीं पास करने के बाद किसी भी सब्जेक्ट का सिलेक्शन करने के पहले कैंडिडेट्स यह तय करें कि उन्हें किस फील्ड में आगे बढ़ना है और उस फील्ड से जुड़े कौन-कौन से ऑप्शन हैं जो उनका फ्यूचर बनाने में मदद कर सकते हैं। आप ऑनलाइन भी कई तरह के कोर्स देख सकते हैं।

खुद की ताकत देखें
सब्जेक्ट का सिलेक्शन करते समय पहले खुद की ताकत देखें। क्योंकि आपकी कमजोरी कौन सा सब्जेक्ट है और किस सब्जेक्ट में आप अच्छा कर सकते हैं ये आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता है। इसलिए आप ये खुद तय करें कि आपको कौन सा सब्जेक्ट लेना है। 

प्रेशर में सब्जेक्ट नहीं चुनें
अगर आप किसी भी सब्जेक्ट को चुन रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको खुद फैसला करना है। आप किसी के भी प्रेशर में आकर अपने फ्यूचर से जुड़ा कोई भी निर्णय नहीं लें। क्योंकि आप प्रेशर में फैसला लेंगे तो आपको आगे पढ़ाई करने में दिक्कत होगी।  

सब्जेक्ट के बारे में पता करें
10वीं पास करने के बाद आप कॉमर्स ले रहे हैं, आर्ट्स या फिर साइंस तय करने से पहले आप सब्जेक्ट के बारे में पूरी जानकारी लें। इसे लेकर आप सब्जेक्ट एक्सपर्ट से चर्चा भी कर सकते हैं। इससे आपको फायदा होगा। 

फ्यूचर पर करें फोकस
किसी भी सब्जेक्ट से पढ़ाई करने के बाद सबसे जरूरी चीज होती है अच्छी जॉब। इसलिए आप किसी भी सब्जेक्ट को सिलेक्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें की जिस सब्जेक्ट का सिलेक्शन आप कर रहे हैं उसमें जॉब का कितना स्कोप है। 
 

इसे भी पढ़ें- UKPSC ने जारी किया पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स रोल नंबर से देखें अपना स्कोर 

इसे भी पढ़ें- NEET 2022 के लिए हुए बंपर रजिस्ट्रेशन, पिछले साल की तुलना में 2.57 लाख ज्यादा कैंडिडेट्स 

 इसे भी पढ़ें- इन वेबसाइट्स पर कैंडिडेट्स देख पाएंगे राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, जानें कब आएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे