ICSE, ISC Term 1 Result 2022: CISCE अगले सप्ताह तक ISC और ICSE टर्म 1 का परिणाम घोषित कर सकता है।
करियर डेस्क : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से जल्द ही आईसीएसई ,आईएससी के टर्म 1 रिजल्ट 2022 (ICSE, ISC Term 1 Result 2022) जारी किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्टों के अनुसार, CISCE के अगले सप्ताह तक, यानी 15 जनवरी, 2022 को या उससे पहले परिणाम घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org के माध्यम से देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं, इसकी सारी डीटेल्स...
ऐसे चेक करें ICSE, ISC Term 1 Result
- ICSE, ISC टर्म 1 का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
- इसके बाद आईसीएसई / आईएससी परिणाम 2022 लिंक (ICSE/ ISC results 2022 link) पर क्लिक करें।
- लिंक खुलने के बाद इसमें जरूरी डीटेल्स जैसे- क्लास सहित यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और ऑटो जनरेटेड कोड दर्ज करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
बता दें कि इस बार केवल कंप्यूटर जनरेटेड मार्कशीट में छात्रों के अंक होंगे। यह मार्कशीट केवल सेमेस्टर 1 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों द्वारा दिए गए प्रत्येक विषय / पेपर में प्राप्त अंकों को दिखाएगी। सेमेस्टर 2 परीक्षा के पूरा होने के बाद पूरा परिणाम घोषित किया जाएगा।
SMS से चेक करें अपना रिजल्ट
ICSE, ISC टर्म 1 का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार एक SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए ICSE की ओर से दी गई आपकी यूनिक आईडी टाइप करें और इस मैसेज को 09248082883 पर भेजें। इसके जरिए आप SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि आईसीई टर्म 1 के लिए 22 नवंबर, 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं आईसीएसई 10वीं कक्षा की टर्म 1 परीक्षा 29 नवंबर 2021 को आयोजित हुई थी। छात्र सभी सूचनाओं और नतीजों से जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org से अपडेट ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु को मिलेंगे 11 नए मेडिकल कॉलेज, 12 जनवरी को PM Modi करेंगे उद्घाटन
covid-19: Osmania University की परीक्षाएं रद्द, हॉस्टल भी रहेंगे बंद