इस राज्य में शुरू होंगी 6वीं से लेकर 8वीं तक के स्कूल, कॉलेज में छात्रों को लगाई जाएगी वैक्सीन

सीएम योगी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन यूनिवर्सिटी/स्कूल/कॉलेज परिसर में ही शिविर लगाकर कराया जाए। 

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से आठवीं तक के स्कूल 1 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक बार फिर से स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। लेकिन इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए। 

सीएम योगी ने कहा- 18 वर्ष से अधिक के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन यूनिवर्सिटी/स्कूल/कॉलेज परिसर में ही शिविर लगाकर कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप स्वतंत्रता दिवस के उपरांत माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक व व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ भौतिक रूप से पढाई प्रारंभ करें। सभी जगह कक्षाएं दो शिफ्ट में चलें।

Latest Videos

इसे भी पढे़ं- UPSC Interview: दबंग ने 10 बार रेप किया पर सबूत नहीं तो क्या उसे गोली मार देंगे, कैंडिडेट का ऐसा था जवाब

उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 06 से 08 वीं तक की कक्षाओं में नए एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। स्थिति का आकलन करते हुए इन विद्यालयों में 01 सितंबर से पढ़ाई शुरू की जा सकती है। सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के बाद माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों (Vocational Educational Institutions) में पढ़ाई शुरू हो रही है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में खुल गए स्कूल, केवल 10वीं और 12वीं के बच्चों को मिली अनुमति


उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर पिछले दिनों गाइडलाइन जारी की गई गई थी। जिसमें प्रदेश के सभी बोर्डों के कक्षा 9 से 12 तक के माध्यमिक कॉलेजों में 16 अगस्त से दो शिफ्टों में लगेंगी। कोविड-19 की वजह से दोनों शिफ्टों में 50 फीसदी छात्र आएंगे, ताकि उनके बीच शारीरिक दूरी बनी रहे। कॉलेजों में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक पढ़ाई होगी। 

मास्क जरूर लगाएं
कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना वायरस से बचाव के लिए छात्र स्कूल परिसर में मास्क लगाकर रखें। इसके साथ-साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।  

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय