- Home
- Career
- Education
- UPSC Interview: दबंग ने 10 बार रेप किया पर सबूत नहीं तो क्या उसे गोली मार देंगे, कैंडिडेट का ऐसा था जवाब
UPSC Interview: दबंग ने 10 बार रेप किया पर सबूत नहीं तो क्या उसे गोली मार देंगे, कैंडिडेट का ऐसा था जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- अगर आपकी किसी कर्मचारी ने आपने अधिकारी पर सेक्सुअल हरासमेंट का केस किया तो आप क्या करेंगी?
जवाब- सबसे पहले में उसे केस करने के लिए कहूंगा। इसके बाद मैं इस कंप्लेन को मैं कमेटी तक ले जाऊंगी। पहले मैं इस मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करूंगी अगर इसमें सीनियर अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो मैं एक्शन लूंगी।
सवाल- वो कौन सी न्यायिक शक्ति है जो DM के पास होती है?
जवाब- सर, उसके पास जिले में धारा 144 लागू करने का अधिकार है।
सवाल- IPL में सट्टेबाजी क्या होती है?
जवाब- मैच होने से पहले टीमों के ऊपर पैसे लगाए जाते हैं। मैच जीतने से पहले टीम पर पैसा लगाया जाता है।
सवाल- कुंभ में शाही स्नान को क्या मतलब है, क्या इसे मुगलों ने शुरू किया था?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- इसे शाही स्नान क्यों कहा जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन शाही स्नान का मतलब होता है राजसी अंदाज में अखाडे़ स्नान करने के लिए जाते हैं।
सवाल- अगर प्रेमिका और पैरेंट्स में से किसी एक को चुनना पड़े तो किसे चुनेंगे
जवाब- मैं दोनों के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करूंगा लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं अपने पैरेंट्स को चुनूंगा।
सवाल- आपके जिले में 300 बाल विवाह हो रहे हैं लेकिन CM का दबाव है आप इसे नहीं रोकें तब क्या करें?
जवाब- किसी का भी दवाब हो मेरे पास जो अधिकार हैं मैं उनका प्रयोग करूंगा। ऐसे में मैं सबसे पहले सभी समुदाय के धार्मिक नेताओं से बात करूंगा और उन्हें माध्यम से ये प्रचार करूंगा की बाल विवाह गलत है। मैं हर फैमली मेंबर से मिलकर बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में बताऊंगा।
सवाल- एक दबंग 10 बार रेप कर चुका सबूत नहीं होने से बच जाता है, क्या आप इसे गोली मार देंगे?
जवाब- ऐसे मुद्दे पर एक भावनात्मक पहलू जरूर होता है लेकिन मैं उसे गोली नहीं मार सकता हूं क्योंकि जब तक कोर्ट उसे सजा नहीं देता मैं उसके खिलाफ बिना सबूत के एक्शन नहीं ले सकता हूं।
सवाल-वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
जवाब- ऑक्सीजन