
करियर डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय से दुनिया के कई देश लॉकडाउन रहे। भारत में भी मार्च से ही स्कूल-कॉलेज बंद थे। अब धीरे-धीरे भारत में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत मार्केट भी खुलने लगे हैं। बस कुछ बाकी है तो स्कूल-कॉलेज यूनिवर्सिटीज और सिनेमा हॉल। इन्हें भी अब खोलने के ऑर्डर सरकार की तरफ से आने ही लगे हैं। इस बीच अब हरियाणा सरकार ने 16 नवंबर से राज्य के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज खोलने के ऑर्डर जारी कर दिए हैं।
गाइडलाइन्स के साथ खुलेंगे कॉलेज
हरियाणा सरकार ने 16 नवंबर से कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस खोलने का फैसला किया है। राज्य के हायर एजूस्केशन डिपार्टमेंट ने कहा है कि स्टूडेंट्स की जरुरत को देखते हुए फैसला लिया गया है कि अब शिक्षण संस्थान खोल दिए जाने चाहिए। इसके तहत राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट कॉलेज खोल दिए जाएंगे। हालांकि, स्टूडेंट्स को गाइडलाइन्स का पालन करना पड़ेगा।
करनी ही होगी सोशल डिस्टेंसिंग
फैसले में ये साफ़ कहा गया कि कैंपस में आने वाले स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही होगा। साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। कॉलेज में अभी सभी शैक्षणिक स्टाफ्स का आना अनिवार्य कर दिया गया है। कॉलेज-यूनिवर्सिटी को लेकर ये फैसला राज्य सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (एसओपी) के दिशा-निर्देशों के साथ किया है।
पहले से चल रहे ऑनलाइन क्लासेस
हरियाणा में पहले ही 2 नवंबर से कॉलेजो ने ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दिए थे। लेकिन जिन्हें इसमें पढ़ने में दिक्कत हो रही है वो कैंपस आकर डाउट क्लियर कर सकते हैं। सिर्फ कोविड 19 के नियमों का पालन करना जरुरी है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi