एप्लीकेशन में करेक्शन (CUET 2022 Application Correction) की प्रोसेस शुरू हो गई है। फॉर्म में सुधार करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले सीयूईटी 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
करियर डेस्क. जिन कैंडिडेट्स ने इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और उनके फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो ऐसे कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है। एप्लीकेशन में करेक्शन (CUET 2022 Application Correction) की प्रोसेस शुरू हो गई है। जो कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म सुधार सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें की एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए केवल 31 मई तक का समय है। ऐसे में कैंडिडेट्स जल्दी अपना फॉर्म सुधार सकते हैं।
कैंडिडेट्स कैसे सुधारें अपना फॉर्म
जिन कैंडिडेट्स के फ़र्म में गलती है वो नीटे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए के अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करना होगा।
11 लाख से ज्यादा एडमिशन
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष के अनुसार, अब तक कुल 11,51,319 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है और 9,13,540 ने एंट्रेंस परीक्षा के एप्लीकेशन की फीस भरी है। CUET 2022 का एग्जाम को लेकर अभी तक डेट फाइनल नहीं हैं। माना जा रहा है कि आयोग द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, ए़डमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट जारी होंगे।
547 शहरों में होगी परीक्षा
CUET 2022 का एग्जाम हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देश के 547 शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी के द्वारा 44 सेंट्रल विश्वविद्यालय और 18 अन्य विश्वविद्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- JOB Alert: ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए BSF में निकली भर्ती, 1 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी