दिल्ली विश्वविद्यालय जल्द ही एडमिशन के लिए कटऑफ जारी करेगा। बता दें कि इस साल की NIRF रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों को टॉप लिस्ट में जगह मिली है। आइए जानते हैं इनमें से टॉप 10 कॉलेज, जहां एडमिशन लेने का अपना ही क्रेज होता है...
करियर डेस्क : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के रिजल्ट (CUET UG Result 2022) के बाद से ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा कॉम्पटिशन दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के लिए है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुल 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने डीयू में एडमिशन के लिए आवेदन किया है। जबकि डीयू में सिर्फ 70 हजार के करीब सीट ही हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में मेडिकल और नर्सिंग के कॉलेजों को मिलाकर कुल 91 कॉलेज हैं। आइए जानते हैं इनमें से टॉप-10 में कौन-कौन से हैं। कहां एडमिशन लेना सबसे बेस्ट रहेगा। यहां देखें NIRF की रैंकिंग (NIRF Ranking 2022) के हिसाब से दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों की पूरी लिस्ट...
दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप-10 कॉलेज (NIRF Ranking 2022)
डीयू में एडमिशन के लिए जरूरी मार्क्स
इस साल डीयू में एडमिशन की बात करें तो सीयूईटी में पर्सेंटाइल के आधार पर एडमिशन होगा। पहली बार हुए सीयूईटी एग्जाम में 19,865 छात्रों के 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल आए हैं। अंग्रेजी में 8,236 छात्र, पॉलिटिकल साइंस में 2,065 छात्र, बिजनेस स्टडी में 1,669, बायोलॉजी में 1324, इकोनोमिक्स में 1188 और साइकोलॉजी 1209 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में ये सब्जेक्ट काफी डिमांडिंग हैं। इसी को आधार मानते हुए एक्सपर्ट का कहना है कि डीयू में एडमिशन काफी हाई रहेगा। कटऑफ काफी हाई रहेगा। बता दें कि यूनिवर्सिटी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर सब्जेक्ट वाइज, कॉलेज वाइज और कैटेगरी वाइज कटऑफ जारी करेगी।
इसे भी पढ़ें
CUET में आए हैं इतने मार्क्स तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में आसानी से मिल जाएगा एडमिशन, जानें डिटेल्स
दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैसे मिलेगा एडमिशन, 10 पॉइंट में समझिए इस साल की पूरी प्रॉसेस