
करियर डेस्क : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी मैथ्स का रिजल्ट (DSSSB TGT Maths Result 2022) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 588 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए रोल नंबर या अन्य क्रेडेंशियल की जरुरत पड़ेगी। रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है।
कैटेगरी वाइस पास कैंडिडेट्स
कुल उम्मीदवार- 588
जनरल कैटेगरी- 387 कैंडिडेट्स
EWS कैटेगरी- 9 कैंडिडेट्स
ओबीसी- 16 कैंडिडेट्स
एससी- 151 कैंडिडेट्स
एसटी- 25 कैंडिडेट्स
DSSSB TGT Maths Cut Off 2022 (टीजीटी मैथ्स का कट-ऑफ)
जनरल कैटेगरी- 93.73
EWS कैटेगरी- 83
ओबीसी- 73.64
एससी- 62.74
एसटी-64.22
दिव्यांग- OH- 75.38, VH- 86.90
कब हुआ था एग्जाम
दिल्ली सबॉर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से 2 सितंबर, 2021 से 4 सितंबर, 2021 तक टीजीटी मैथ्स की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 9,672 उम्मीदवार शामिल हुए थे। 6 जनवरी, 2022 को मार्क्स स्टेटमेंट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। अब लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित किे गए हैं। बता दें कि अभी सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन का काम नहीं हुआ है। इसके बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भर्ती नियम के अनुसार अगर कोई भी उम्मीदवार किसी भी योग्यता को पूरा नहीं करता तो उसकी प्रॉसेस आगे नहीं बढ़ेगी।
वेटिंग लिस्ट भी जारी
DSSSB की तरफ से रिजल्ट में वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई है। इसमें कुल 78 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। वेटिंग लिस्ट 26 जुलाई, 2023 तक मान्य रहेगी। इसका मतलब है कि जब डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन किया जाएगा। अगर उसके बाद किसी अभ्यर्थी में योग्यता नहीं पाई जाती तो उसका सेलेक्शन रद्द कर दिया जाएगा। ऐसी कंडीशन में वेटिंग लिस्ट से ही उम्मीदवार का ही चयन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली में सरकारी नौकरी का मौका : 500 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और सेलेक्शन प्रॉसेस
पंजाब में टीचर बनने का सुनहरा मौका : 4902 पदों पर होगी अध्यापकों की भर्ती, यहां चेक डेट, टाइम और सारी डिटेल्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi