DU Admission 2022: आज नहीं आएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट, इस वजह से अटकी

इससे पहले तक सीट आवंटन के बाद इसे स्वीकार करने का समय 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर, 2022 था। लेकिन अब जब CSAS मेरिट सूची की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है तब इसकी तारीखें भी बदलेंगी। जानें इससे जुड़ी हर अपडेट्स..

करियर डेस्क: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है। डीयू की पहली मेरिट लिस्ट अब आज जारी नहीं की जाएगी। यह लिस्ट (DU UG Admission First Merit List) आज शाम पांच बजे जारी होने वाली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (Common Seat Allocation System)  की पहली अलॉटमेंट लिस्ट टाल दी गई है। 

अब कब आएगी पहली मेरिट लिस्ट
पहली कट-ऑफ लिस्ट एक दिन के लिए पोस्टपोन की गई है। अब 19 अक्टूबर को यह लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर इसे चेक कर पाएंगे। पुराने शेड्यूल में भी बदलाव किया जा सकता है। अब तक 19 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 21 अक्टूबर शाम 5 बजे तक अलॉट की गई सीट को स्वीकार करना था। डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन की तारीख भी 22 अक्टूबर, 2022 थी। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने का समय 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक था। 

Latest Videos

क्यों अटकी पहली मेरिट लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) बुधवार को डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करेगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने कॉलेज से डीयू की एडमिशन पॉलिसी का पालन करने का आदेश दिया है। इस नियम के मुताबिक, ग्रेजुएशन में एडमिशन में गैर-अल्पसंख्यक छात्रों के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के स्कोर को 100 प्रतिशत वेटेज देना है। जबकि सेंट स्टीफंस कॉलेज सीयूईटी के सिर्फ 85 प्रतिसत को ही वेटेज देने की बात कह रहा है। जबकि 15 प्रतिशत वेटेज इंटरव्यू के लिए देना चाहता है।

इसे भी पढ़ें
पहली कट ऑफ लिस्ट से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज, जहां से कर सकते हैं बीकॉम ऑनर्स

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले देखें टॉप कॉलेजों की लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल