बिहार पुलिस का बड़ा फैसला: अब ट्रांसजेंडर भी बनेंगे पुलिसवाले, दारोगा और कांस्टेबल पोस्ट में होगी भर्ती

इससे बिहार पुलिस के सिपाही व दारोगा पदों (constable or inspector) पर होने वाली नियुक्तियों में प्रत्येक पांच सौ पदों पर एक ट्रांसजेंडर की सीधी नियुक्ति होगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

करियर डेस्क. बिहार पुलिस (Bihar Police Department) में अब ट्रांसजेंडर (transgenders ) की भर्ती का फैसला किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने चल रहे भर्ती अभियान में पिछड़ा वर्ग अनुसूची (2) में ट्रांसजेंडर या ट्रांसजेंडर को शामिल करने का प्रस्ताव जारी किया है। इससे बिहार पुलिस के सिपाही व दारोगा पदों (constable or inspector) पर होने वाली नियुक्तियों में प्रत्येक पांच सौ पदों पर एक ट्रांसजेंडर की सीधी नियुक्ति होगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें गृह एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस फैसले से अब ट्रांसजेंडर पुलिस विभाग में नौकरी कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: 18 से 25 साल के कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका, नेवी में निकली 1531 पदों के लिए भर्ती

Latest Videos

500 पदों पर एक ट्रांसजेंडर की होगी भर्ती
सामान्य प्रशासन विभाग ने संकल्प जारी करते हुए बताया है कि किन्नरों, ट्रांसजेंडर को बिहार पुलिस में निकलने वाले सिपाही और दारोगा के भर्ती में हर 500 पदों पर एक ट्रांसजेंडर की सीधी भर्ती हो सकेगी। ट्रांसजेंडर को संकल्प के मुताबिक पिछड़ा वर्ग अनुसूची 2 के तहत शामिल किया गया है। नियुक्ति के समय अगर योग्य ट्रांसजेंडर नहीं मिल सके तो इस कोटा को पिछड़ा वर्ग के सामान्य कैंडिडेट्स को भरा जाएगा।

आबादी के हिसाब से होगी भर्ती
गृह विभाग के अनुसार, ट्रांसजेंडरों की आबादी के अनुसार, आगामी नियुक्ति के चरणों में 51 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों की पुलिस सेवा में सीधी नियुक्ति की जा सकेगी। इसमें सिपाही के लिए 41 जबकि अवर निरीक्षक के लिए 10 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- Job Alert: ESIC में निकली भर्ती, जानें सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर की पोस्ट के लिए कैसे करें अप्लाई

क्या कहा अधिकारियों ने
अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक 500 नियुक्तियों के लिए एक ट्रांसजेंडर नियुक्त किया जाएगा। हालांकि, अगर अधिकारियों को पद के लिए कोई योग्य ट्रांसजेंडर नहीं मिल पाता है, तो इसे पिछड़े वर्ग से संबंधित किसी भी पात्र कैंडिडेट्स के द्वारा इस पद को भरा जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय